IPL 2025: हाल ही में इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने मार्गदर्शन में टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताया। हालांकि इस टूर्नामेंट से पूर्व गौती पर काफी सवाल उठ रहे थे। गौरतलब है कि उनके कार्यकाल में भारत को श्रीलंका में वनडे सीरीज, न्यूजीलैंड के हाथों अपनी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज व ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में करारी शिकस्त मिली थी।

चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर पूर्व क्रिकेटर ने उन तमाम आलोचकों का मुंह बंद करा दिया। फिलहाल इंडियन टीम दो महीने एक्शन से दूर रहेगी। 22 मार्च से दो महीने तक तमाम खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में व्यस्त रहेंगे। वहीं गंभीर भी एक खास टीम के मेंटॉर के रूप में कार्यरत रहने वाले हैं। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

IPL 2025 के दौरान गौतम गंभीर बने इस टीम के मेंटॉर

टीम इंडिया के हेड कोच बनने की गौतम गंभीर की कहानी बेहद दिलचस्प रही है। दरअसल 43 वर्षीय दिग्गज ने पिछले आईपीएल में केकेआर को तीसरी बार चैंपियन बनाया। आईपीएल 2024 के लिए शाहरुख खान की टीम ने गंभीर को अपना मेंटॉर बनाया था। गौती ने अपने दायित्व को बखूबी निभाते हुए कोलकाता को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।

2024 टी20 विश्व कप के बाद जब भारतीय क्रिकेट टीम के तत्कालीन कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हुआ, तब बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी। अब वह 2027 वर्ल्ड कप तक इस पद पर बने रहेंगे। वहीं अब जबकि आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज हो रहा है, गंभीर छत्तीसगढ़ क्रिकेट फेस्ट के समर कैंप के मेंटॉर नियुक्त किया है।

ये समर कैंप अप्रैल और मई में आयोजित किया गया है। इसमें अंडर-16 और इससे ऊपर के कुल 90 युवा क्रिकेटर शामिल होंगे। गौतम गंभीर का काम इन भावी खिलाड़ियों को जरूरी टिप्स देते हुए उनका मार्गदर्शन करना होगा।

यहां देखें पोस्ट:

Read More Here:

2010 में धोनी ने किया था सचिन को शर्मिंदा, तब से अब तक रोहित शर्मा ले रहे हैं माही से क्रिकेट के भगवान का बदला, जानिए पूरी कहानी