Happy Birthday Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आज अपना 43वाँ जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि गंभीर ने क्रिकेट से लेकर राजनीति की पिच पर भी अपनी किस्मत आजमाई है और वे दोनों ही जगह सफल साबित हुए हैं। इसके अलावा अब वे कोचिंग में टीम इंडिया को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। गंभीर ने क्रिकेट के मैदान पर कई बार अहम पारियां खेली हैं, जिसमें दो विश्व कप में उनके द्वारा खेली गई बेहतरीन शामिल है।
दिल्ली में जन्मे इस खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट को बतौर खिलाड़ी अपने खूब सेवाएं दी हैं। अब गंभीर एक कोच के तौर पर युवा खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं। गौतम को लेकर एक बात अकसर कही जाती है कि वे हमेशा ही गंभीर रहते हैं और मुस्कुराते हुए बहुत कम ही नजर आते हैं। 14 अक्टूबर 1981 को जन्मे गंभीर ने भारतीय क्रिकेट फैंस को कई बार मुस्कुराने का मौका दिया है और इसी वजह से उनका जन्मदिन और भी खास हो जाता है।
Happy Birthday Gautam Gambhir: वर्ल्ड कप 2011 और 2007 फाइनल में निभाई थी सबसे अहम भूमिका
दरअसल, भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल शायद ही कोई भारतीय क्रिकेट प्रेमी भूल सकता है। भारत ने 28 सालों बाद विश्व कप अपने नाम किया था और इस फाइनल में गौतम ने एक गंभीर पारी खेली थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के विकेट जल्दी गंवा दिए थे और इसके बाद गंभीर ने 97 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला था।
इसके अलावा गौतम ने 2007 टी20 विश्व कप के फाइनल में भी सबसे अहम भूमिका निभाई थी। भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज जब फेल हो गए थे उस समय गंभीर ने 75 रनों की पारी खेलकर भारत को 150 के पार पहुंचाया था। उनकी पारी की वजह से ही टीम इंडिया पाकिस्तान को हराने में कामयाब रही थी।
अर्जुन पुरस्कार और पद्मश्री से भी सम्मानित हो चुके हैं गंभीर
अगर गंभीर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 11 अप्रैल 2003 को भारत के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद से बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए बेहतरीन पारियां खेली हैं। ऐसे में गंभीर के जन्मदिन के मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी उन्हें बधाई दी है। इस खिलाड़ी का भारतीय क्रिकेट में योगदान को देखते हुए उन्हें साल 2009 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
इसके बाद साल 2019 में गौतम को पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया। बता दें कि गंभीर एक परोपकारी व्यक्ति भी हैं और दिल्ली में कई जगह पर वे लोगों को मुफ्त में भोजन भी कराते हैं। गंभीर ने राजनीति में अपना हाथ आजमाया और 2019 से लेकर 2024 तक सांसद रहे और उनके कार्यकाल के दौरान भी गंभीर जे कार्यों को खूब सराहा गया।
READ MORE HERE :
इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद Shan Masood से छीनी जाएगी कप्तानी, सामने आई बड़ी रिपोर्ट्स
PAK vs ENG: क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका का हाल, हुए बड़े बदलाव