आईपीएल (IPL) के हर सीजन में भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट को कई ऐसे प्रतिभाशाली और होनहार खिलाड़ी की तलाश होती है जिनके अंदर आगे आने वाले समय में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता हो। आज के समय में टीम इंडिया में खेलने वाले यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह यह सब आईपीएल की ही देन है,

जिन्होंने टीम इंडिया के लिए कई मौके पर कमाल किया है। इस साल भी देखा जाए तो हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी नजर में ऐसे खिलाड़ी को बैठा लिया है जिन्हें आईपीएल के बाद टीम इंडिया में मौका मिल सकता है और यह रोहित शर्मा के बाद भारत का अगला हिटमैन भी साबित हो सकता है।

IPL: भारत का अगला हिटमैन होगा ये खिलाड़ी

IPL

हम यहां आईपीएल (IPL) के जिस धूरंधर खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं प्रियांश आर्या है जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग करते हुए कई बेहतरीन और धमाकेदार पारियां खेली हैं। यही वजह है कि आने वाले समय में इस खिलाड़ी का टीम इंडिया की जर्सी में खेलना लगभग तय नजर आ रहा है।

जब से प्रियांश ने 42 गेंद में 103 रन चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ बनाए, उसके बाद से ही हर तरफ उनकी प्रशंसा हो रही जिस दौरान उन्होंने 245.23 के स्ट्राइक रेट से तहलका मचाया और क्रिज पर चौके- छक्को की बरसात कर दी। जिस तरह से पंजाब किंग्स के लिए यह खिलाड़ी एक वरदान साबित हो रहा है, भारत को उनके आने से काफी फायदा हो सकता है।

गौतम गंभीर टीम इंडिया में दे सकते हैं मौका

आने वाले समय में देखा जाए तो टीम इंडिया को टी-20 फॉर्मेट में कई अहम सीरीज और टूर्नामेंट खेलने हैं। यही वजह है कि बीसीसीआई लगातार उन खिलाड़ियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं, जो आने वाले समय में 10 से 15 साल तक भारत के लिए इस फॉर्मेट में कमाल दिखा सकें।

दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले प्रियांश ने आईपीएल (IPL) में जिस तरह से कोहराम मचाया है, यह तय है कि पंजाब किंग्स के बाद टीम इंडिया में उनके लिए खेलने की बारी आ चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रियांश को मौका मिलता है या नहीं।

Read Also: भारत को मिल चुके हैं हार्दिक और राहुल से भी तगड़े फिनिशर, IPL के हर मैच में किया कमाल

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।