हर साल जब आईपीएल (IPL) की शुरुआत होती है तो एक से बढ़कर एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी नजर आते हैं जो अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं इस वक्त देखा जाए तो आईपीएल 2025 में गौतम गंभीर के रडार पर तीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से उन्हें खुश कर दिया है और माना जा रहा है इन खिलाड़ियों की बहुत जल्द टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है

IPL: प्रभसिमरन सिंह

IPL

इस खिलाड़ी के बल्लेबाजी देखने के बाद ये समझ आता है कि उनके अंदर कूट-कूट कर टैलेंट भरा हुआ है, जो आने वाले समय में भारत के लिए कमाल का खेल दिखा सकते हैं। प्रतिभा से धनी यह खिलाड़ी टी-20 प्रारूप में काफी विस्फोटक बल्लेबाज बनकर उभरा है, जिसने लखनऊ सुपरजॉइंट के खिलाफ 34 गेंद में 59 रन बनाकर अब टीम इंडिया में जगह बनाने की दावेदारी पेश कर दी है जिससे गौतम गंभीर पूरी तरह से प्रभावित है।

रमनदीप सिंह

इस खिलाड़ी की फिटनेस देखकर ऐसा लगता है कि यह मैदान पर हर पल अपनी नजर बनाए रखते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से रमनदीप सिंह ने मुंबई के खिलाफ 22 रनों की छोटी सी ही सही लेकिन काफी ज्यादा महत्वपूर्ण पारी खेली। इस खिलाड़ी के अंदर ऐसी क्षमता नजर आती है जो आने वाले कुछ समय में टीम इंडिया के लिए अगर खेलते हैं तो कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं जिन्होंने 27 साल की उम्र में ही आईपीएल (IPL) में अपने खेल से काफी प्रभावित किया।

अनिकेत वर्मा

इस खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद (IPL) ने 30 लाख रुपए के बेस्ट प्राइस में इस सीजन खरीदा है, लेकिन यह करोड़ वाला काम कर रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 74 रन और लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 36 रन की विस्फोटक पारी इस खिलाड़ी ने खोली है, जो अपनी टीम के लिए हर दफा मैच विनिंग पारी खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस खिलाड़ी के अंदर खास तौर पर मुश्किल परिस्थिति में अपनी टीम के लिए निखर कर सामने आने की क्षमता नजर आती है।

Read Also: MI vs SRH: मोहम्मद शमी और इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता? मुंबई के खिलाफ हैदराबाद की प्लेइंग 11 में हो सकते हैं 2 बदलाव

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।