Gautam Gambhir: टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर को कई बार ट्रोल किया गया है। इसी कड़ी में अब भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद गंभीर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया और अब गंभीर ने इस पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गंभीर ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।

बता दें कि टीम इंडिया को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम इंडिया के लिए बहुत ही अहम होने वाली है क्योंकि पिछले दो दौरे से टीम इंडिया ने उन्हें ऑस्ट्रलिया के घर में घुसकर हराया है। ऐसे में गंभीर के लिए यह दौरा काफी अहम होने वाला है।

Gautam Gambhir ने सोशल मीडिया ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। गंभीर ने उन सभी लोगों को करारा जवाब दिया है, जो सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की हार के बाद उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में अब गंभीर ने सभी को करारा जवाब दिया है।

गंभीर ने बयान देते हुए कहा कि "सोशल मीडिया पर क्या होता है, इससे मुझे कुछ भी फर्क नहीं पड़ता है। ड्रेसिंग रूम में बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें कोचिंग देना मेरे लिए सम्मान की बात है।"

22 नवंबर को खेला जाना है पहला मैच

अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो इसकी शुरुआत 22 नवंबर से होनी है। इस श्रृंखला का पहला मैच पर्थ में खेला जाना है और इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का भी ऐलान हो चुका है। भारत इस दौरे पर लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करना चाहेगा।

READ MORE HERE:

'मुझे गर्व है की...,' साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद भी Suryakumar Yadav ने दिया हैरान करने वाला बयान

'हमें युवा खिलाड़ियों से सीखने की जरुरत है...,' भारत के खिलाफ जीत के बाद ऐसा क्यों बोले Aiden Markram

IND vs SA 2nd T20 Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ Varun Chakravarthy ने मचाया धमाल, दर्ज किया अपने करियर का पहला 5 विकेट हॉल

क्या Rishabh Pant होंगे चेन्नई के नए कप्तान? CSK CEO के इस बयान ने IPL 2025 की रूपरेखा को बदला!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।