हर साल जब आईपीएल (IPL) की शुरुआत होती है तो एक से बढ़कर एक ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आते हैं जिन्होंने इससे पहले तो घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाया होता है लेकिन आईपीएल में अब अपना कमाल खेल दिखाने के बाद इन खिलाड़ियों का टीम इंडिया में डेब्यू करने का वक्त आ गया है। इस वक्त कोच गौतम गंभीर ने एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश की है जो रोहित शर्मा का जबरदस्त रिप्लेसमेंट माना जा रहा है और सीधे एशिया कप में इस खिलाड़ी को डेब्यू का मौका मिलने वाला है।

IPL: गौतम गंभीर को मिला रोहित का तगड़ा रिप्लेसमेंट

IPL

आईपीएल के बीच गौतम गंभीर को रोहित शर्मा का एक बेहतरीन रिप्लेसमेंट मिल गया है और वह कोई नहीं युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्या हैं जो इस सीजन कमाल का खेल दिखा रहे हैं। इस खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ जब से 42 गेंद में 103 रन की तूफानी पारी खेली है, हर तरफ यह चर्चा में छाए हुए हैं।

अपने आईपीएल (IPL) के डेब्यू सीजन में शतक लगाने वाले प्रियांश पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं जिन्होंने इस सीजन सबसे तेज शतक लगाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और इस खिलाड़ी से अच्छा रोहित शर्मा का कोई रिप्लेसमेंट हो ही नहीं सकता, जो बहुत जल्द भारत की जर्सी में नजर आने वाले हैं।

सीधे एशिया कप में करेगा डेब्यू

प्रियांश आर्य आईपीएल (IPL) में जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं, वह भविष्य में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं जिन्हें टीम ने 3.80 करोड रुपए में खरीदा और अब माना जा रहा है कि वह ऑरेंज कैप भी जीत सकते हैं। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी की सितंबर में होने वाले एशिया कप 2025 में डेब्यू तय मानी जा रही है, जो रोहित शर्मा के टी-20 से संन्यास लेने के बाद उनकी जगह भर सकते हैं।

Read Also: Trent Boult और Rohit Sharma के तूफ़ान में उड़ी सनराइजर्स हैदराबाद, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई काव्या मारन की टीम!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।