Gautam Gambhir Press Conference on Who Will Be Indian Captain If Rohit Skips: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की उपलब्धता को लेकर सवालों के बीच भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। यह अफवाहें चल रही हैं कि रोहित पहले मैच में व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध नहीं रह सकते हैं, क्योंकि वह अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए अपनी पत्नी के साथ समय बिताना चाहते हैं।
Gautam Gambhir Press Conference on Who Will Be Indian Captain If Rohit Skips
जब मीडिया ने गंभीर से पूछा कि रोहित की गैरमौजूदगी में किसे टीम की कमान सौंपी जाएगी, तो उन्होंने सीधे तौर पर जवाब दिया कि जसप्रीत बुमराह, जो टीम के उप-कप्तान हैं, रोहित की अनुपस्थिति में कप्तानी करेंगे। हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, "बुमराह उप-कप्तान हैं, इसलिए अगर रोहित नहीं होते, तो वह नेतृत्व करेंगे।" यह बयान टीम के भविष्य को लेकर गंभीरता से सोचने और बुमराह में नेतृत्व क्षमता के प्रति गंभीर के भरोसे को दर्शाता है।
बुमराह पर भरोसा जताया, खिलाड़ियों के भूखे रहने की बात कही
इस मौके पर गंभीर ने अपनी टीम और खिलाड़ियों के प्रति विश्वास और समर्थन भी जताया। उन्होंने उन सभी चर्चाओं पर भी प्रतिक्रिया दी जो टीम में बदलाव या 'ट्रांजिशन' को लेकर उठाई जा रही हैं। गंभीर ने कहा, "आप लोग ट्रांजिशन की बात करते रहते हैं। ट्रांजिशन हो या न हो, हमारे खिलाड़ी हमेशा प्रदर्शन करने के लिए भूखे हैं।"
हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का यह बयान टीम के खिलाड़ियों की मानसिकता को रेखांकित करता है, जो हर परिस्थिति में खुद को साबित करने के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने साफ किया कि भारतीय टीम में हर खिलाड़ी के अंदर अपनी छाप छोड़ने और हर मौके का फायदा उठाने की इच्छा है। गंभीर का मानना है कि चाहे यह पीढ़ी में बदलाव का समय हो या नहीं, टीम का हर सदस्य खेलने और जीतने की भूख रखता है।
रोहित की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह होंगे टीम इंडिया के कप्तान
गौरतलब है कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के इस फैसले से साफ है कि यदि रोहित शर्मा पहले मैच में अनुपस्थित रहते हैं, तो भारतीय टीम का नेतृत्व एक अनुभवी तेज गेंदबाज के हाथों में होगा। जसप्रीत बुमराह, जो अपनी गेंदबाजी से मैदान में गहरी छाप छोड़ चुके हैं, अब कप्तान के रूप में भी अपनी योग्यता को साबित करने का मौका पाएंगे। बुमराह के लिए यह एक बड़ा अवसर है और उनके अनुभव तथा शांत स्वभाव के कारण टीम को नई ऊर्जा और संतुलन मिल सकता है। गौतम का यह बयान स्पष्ट करता है कि भारतीय टीम में नेतृत्व की कमी नहीं है, और यदि किसी कारणवश रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहते, तो टीम उनके फैसले का सम्मान करते हुए बुमराह की कप्तानी में पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी।
READ MORE HERE :
Rohit Sharma के साथ Gautam Gambhir के कैसे रिश्ते हैं? गंभीर ने दिया ये कमाल का जवाब!
‘हम उनपर सीधा आक्रमण करने को तैयार हैं...’ Gautam Gambhir ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भरी हुंकार
सोशल मीडिया ट्रोलर्स को Gautam Gambhir ने दिया करारा जवाब, जानें टीम इंडिया के हेड कोच ने क्या कहा?