कुछ महीने पहले, रविचंद्रन अश्विन ने कहा था कि लोग अक्सर गौतम गंभीर को गलत समझते हैं। उनके गंभीर स्वभाव की वजह से लोग ये नहीं देख पाते कि गंभीर, जो अब भारत के मुख्य कोच हैं, असल में कैसे हैं। गंभीर, जो दो बार वर्ल्ड कप जीत चुके हैं, एक सच्चे लड़ाकू खिलाड़ी हैं। हालांकि, उन्हें लेकर ज्यादातर गलतफहमी विराट कोहली के साथ उनके इतिहास से जुड़ी है। आईपीएल में दोनों पहले साथी खिलाड़ी थे और बाद में प्रतिद्वंद्वी बने। अब जब गंभीर कोच और कोहली खिलाड़ी हैं, उनके रिश्ते में काफी बदलाव आ चुका है। भले ही दोनों ने अपने पुराने मतभेद भुलाकर दोस्ती कर ली हो, लेकिन फैन्स अब भी उनके बीच विवाद की तलाश करते हैं, जैसा कि विराट ने खुद कहा था।
गौतम गंभीर को विराट से कभी नाराजगी नहीं थी, और इसे उनके साथी पीयूष चावला ने भी बताया। चावला ने कहा कि गंभीर विराट और उनके खेल को बहुत गंभीरता से लेते हैं। 2023 वर्ल्ड कप में विराट ने शानदार प्रदर्शन किया और 700 से ज्यादा रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल थे। विराट ने 48वां, 49वां और 50वां शतक लगाकर वनडे में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। उस समय गौतम गंभीर भी प्रसारण टीम का हिस्सा थे और उन्होंने विराट की इस उपलब्धि पर खास नजर रखी थी।
Virat Kohli के बारे में क्या कहा था गौतम गम्भीर ने?
पीयूष चावला ने बताया, "मैं और गौति भैया एक शो कर रहे थे। सवाल पूछा गया था कि 'जब विराट ने अपना 50वां शतक पूरा किया, तो उन्होंने किस गेंदबाज के खिलाफ सिंगल लिया?' मैं जवाब नहीं दे सका, लेकिन गंभीर ने सही जवाब दिया। फिर उन्होंने कहा, 'अब मत कहना कि हमारे बीच कोई तकरार है। गौति भैया पूरी क्लास हैं। वो सबसे बेहतरीन इंसानों में से एक हैं।'"
READ MORE HERE
'वे युवा खिलाड़ियों के साथ...' रोहित शर्मा को लेकर Dhruv Jurel ने कही दिल जीत लेने वाली बात
Shreyas Iyer ने बल्ले से नहीं बल्कि गेंद से मचाया धमाल, पहली ही गेंद पर चटका दिए विकेट
Cristiano Ronaldo ने रचा इतिहास, 100 करोड़ फॉलोअर्स हासिल करने वाले बने दुनिया के पहले व्यक्ति