मौजूदा समय में टीम इंडिया आईपीएल खेलती नजर आ रही है, जिसके समापन के बाद भारत को एशिया कप (Asia Cup 2025) जैसे अहम टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है, पर इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है जिसके लिए टीम इंडिया का स्क्वाड लगभग फिक्स है। माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में गौतम गंभीर तीन विकेटकीपर को मौका देंगे जिसमें से एक विकेट कीपर उनकी पहली पसंद होगा जिसने हर समय अपने दमदार प्रदर्शन से गौतम गंभीर का दिल जीता है।

Asia Cup 2025: सूर्या करेंगे कप्तानी

Asia Cup 2025

इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है जिस कारण रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी बाहर रहेंगे क्योंकि उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। ऐसे में काफी लंबे समय से टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।

सूर्या की कप्तानी में टीम ने कई महत्वपूर्ण मुकाबले और सीरीज में जीत हासिल की है। सूर्या ने 19 मैचो में से 15 मैचो में अपनी कप्तानी में भारत को जिताया है और उनकी कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को निखर कर सामने आने का भरपूर मौका मिला है। यही वजह है कि एक बार फिर से मैनेजमेंट उन पर भरोसा जता सकती है।

तीन विकेटकीपर के साथ उतरेगा भारत

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में माना जा रहा है कि विकेटकीपर के रूप में भारत के पास संजू सैमसन, ऋषभ पंत और ईशान किशन का एक मजबूत विकल्प होगा। देखा जाए तो ऋषभ पंत टीम इंडिया के मुख्य विकेटकीपर है जिन्होंने कई मौके पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हालांकि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आईपीएल में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा है।

इसलिए हर हाल में इन्हें अपने आप को साबित करना होगा तभी जाकर यह अपने आप के लिए जगह बना सकते हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती इस टूर्नामेंट में सूर्या की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे।

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत, ईशान किशन, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।

Read Also: MI vs SRH: मोहम्मद शमी और इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता? मुंबई के खिलाफ हैदराबाद की प्लेइंग 11 में हो सकते हैं 2 बदलाव

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।