Harshit Rana: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे जाने से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि भारत को अपने घर पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम इंडिया का अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुँचना बहुत ही मुश्किल हो गया है। ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के लिए बहुत ही अहम होने वाली है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी को पहली टेस्ट टीम में मौका दिया गया है। ऐसे में इस बात की बहुत अधिक उम्मीद है कि हर्षित राणा इस दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। इसका संकेत अब मुख्य कोच गंभीर ने भी संकेत दिया है।
Harshit Rana ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कर सकते हैं डेब्यू
हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी कर अपनी पहचान बनाई थी और इसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए भी चुना लिया गया था। इस खिलाड़ी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया में मौका दिया गया और अब वे वहां पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस में बात करते हुए कहा कि "हर्षित राणा एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाज के लिए सबसे जरुरी यह है कि वो फ्रेश रहे। इस दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेले जाने हैं और ऐसे में टीम मैनेजमेंट और फिजियो ने सोचा कि वे बेहतर स्थिति में हैं और ऑस्ट्रेलिया में खेल सकते हैं।"
बात दें कि इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में युवा खिलाड़ियों पर यह भार बढ़ने वाला है कि वे टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करें और भारत को ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी बार टेस्ट सीरीज में जीत दिलाएं।
READ MORE HERE:
'हमें युवा खिलाड़ियों से सीखने की जरुरत है...,' भारत के खिलाफ जीत के बाद ऐसा क्यों बोले Aiden Markram
क्या Rishabh Pant होंगे चेन्नई के नए कप्तान? CSK CEO के इस बयान ने IPL 2025 की रूपरेखा को बदला!