विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 99 रन बना पाए थे। गौरतलब है कि इस साल कोहली टेस्ट मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ कठिन चुनौती का सामना करना है, क्योंकि 16 अक्टूबर से दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। इस बीच, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि कोहली के अंदर अभी भी रनों की भूख बाकी है और वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की एक बड़ी ताकत साबित होंगे।
पीटीआई के अनुसार, गौतम गंभीर ने कहा, "विराट कोहली के अंदर रनों की भूख है। उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खूब रन बनाएंगे। हम सभी जानते हैं कि एक बार लय पकड़ने के बाद वह रनों के मामले में कितने निरंतर हो सकते हैं।" बता दें कि भले ही इस साल विराट कोहली ज्यादा रन न बना पाए हों, लेकिन उन्होंने सबसे तेज 27,000 टेस्ट रन पूरे करने का रिकॉर्ड बना लिया है।
Gautam Gambhir का दावा, आक्रामक क्रिकेट खेलेगी भारत:
गंभीर ने यह भी कहा कि भले ही भारत 100 रन पर ऑलआउट हो जाए, लेकिन टीम आक्रामक क्रिकेट खेलने का रुख नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा, "हम आक्रामक क्रिकेट खेलने से पीछे नहीं हटेंगे। चाहे हम 100 रन पर ऑलआउट हो जाएं, हम दबाव नहीं लेंगे और ऐसी परिस्थितियों का डटकर सामना करेंगे।"
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में अपनी आक्रामक रणनीति का प्रदर्शन पूरी दुनिया के सामने रखा था। टीम इंडिया ने न केवल बल्लेबाजी में आक्रामकता दिखाई, बल्कि गेंदबाजी में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए पूरा टेस्ट मैच 2 दिन में ही खत्म कर दिया। उसी मैच में भारत ने किसी टेस्ट मैच में सबसे तेज 100, 150, 200 और फिर 250 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।