Gautam Gambhir Trained Priyansh Arya: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) कई मायनों में हर बार से काफी अलग नजर आ रहा है। इसमें बड़ी टीमों का बुरा हाल है, वहीं अब तक एक भी ट्रॉफी न जीत पाने वाली टीमें कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं। इसके अलावा इस बार कई युवा खिलाड़ी अपनी शानदार गेंदबाजी या बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं पंजाब किंग्स के युवा अनकैप्ड खिलाड़ी प्रियांश आर्य (Priyansh Arya)।
क्यों चर्चा में आए Priyansh Arya?
आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट रहे थे। लेकिन एक तरफ पंजाब के ओपनर और युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) क्रीज पर डटे हुए थे। उन्होंने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और धमाकेदार अंदाज में शतक जड़ा। इस शतकीय पारी के साथ ही प्रियांश ने कई बड़े खिलाड़ियों के साथ अलग-अलग रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बना ली।
प्रियांश आर्य का गौतम गंभीर से क्या है खास कनेक्शन?
प्रियांश आर्य के पिता पवन आर्य, जो दिल्ली के लांसर रोड स्थित राजकीय सर्वोदय विद्यालय में शिक्षक हैं, टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताते हैं कि कैसे गौतम गंभीर के मार्गदर्शन ने उनके बेटे को आगे बढ़ने में मदद की है।
पवन आर्या कहते हैं, "गौतम ने अंडर-19 मैच में 271 रन बनाने के बाद से ही उसका साथ दिया है। पिछले छह-सात सालों से वह उसका मार्गदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने उसे ज्यादा से ज्यादा खेलने के लिए कहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह दिल्ली लीग और हॉट वेदर टूर्नामेंट में खेले। इससे प्रियांश को बहुत फायदा हुआ है।"
प्रियांश आर्य के आईपीएल आंकड़े
प्रियांश आर्य ने 2025 में आईपीएल में डेब्यू किया। प्रियांश को पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया। प्रियांश आर्य ने अब तक 4 आईपीएल मैचों में 39.50 के औसत से 158 रन बनाए हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 42 गेंदों पर 245.23 के स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए। जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल हैं।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।