आईपीएल 2025 में आखिरकार रोहित शर्मा के बल्ले से बड़ी पारी निकल ही आई। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की 9 विकेट से शानदार जीत में रोहित ने 76 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। लेकिन चर्चा सिर्फ उनके रन नहीं, बल्कि उस इंस्टाग्राम स्टोरी की भी हो रही है, जो उन्होंने मैच के बाद पोस्ट की।

Abhishek Nayar को लेकर रोहित का इशारा—गंभीर पर तंज?

रोहित ने अपनी इस पारी का क्रेडिट Abhishek Nayar को दिया और इंस्टाग्राम पर उन्हें खास तौर पर शुक्रिया कहा। पहली नजर में यह एक सामान्य सा जेस्चर लग सकता है, लेकिन क्रिकेट सर्कल्स में इसे गौतम गंभीर के लिए एक परोक्ष संदेश माना जा रहा है।

Umls9768 Rohit Sharma Gautam Gambhir Abhishek Nayar 625x300 20 October 24

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा Abhishek Nayar को टीम इंडिया से बाहर किए जाने से नाखुश थे। कहा जा रहा है कि इस फैसले में गंभीर की भी भूमिका रही। अब रोहित की स्टोरी को कई लोग उनके विरोध में एक सटीक जवाब के तौर पर देख रहे हैं।

टीम इंडिया से बाहर क्यों हुए नायर?

बताया जा रहा है कि सपोर्ट स्टाफ में एक ताकतवर सदस्य नायर को टीम इंडिया में नहीं देखना चाहता था। बीसीसीआई की मीटिंग में बदलाव की चर्चा हुई और अंततः नायर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इस फैसले के पीछे की राजनीति को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स में नायर की दोबारा एंट्री

इस सबके बीच अभिषेक नायर ने केकेआर के साथ दोबारा जुड़ाव कर लिया है। पिछले सीजन में केकेआर को चैंपियन बनाने में उनका अहम रोल रहा था। भले ही बीसीसीआई ने उन्हें टीम इंडिया के लिए 'अनफिट' करार दिया हो, लेकिन केकेआर को अपने इस अनुभवी कोच पर पूरा भरोसा है। टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि नायर की वापसी के साथ केकेआर की किस्मत चमक सकती है.

Read more:

सेंटल कॉन्ट्रैक्ट की क्या है क्राइटेरिया, जानिए किन खिलाड़ियों को किस आधार पर दी जाती है इसमें जगह

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।