टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तब से भारत का प्रदर्शन शानदार नजर आ रहा है। राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप और फिर गौतम गंभीर के आने पर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है

और अगले टी-20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में भीकिन इस वक्त देखा जाए तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक जिगरी यार अब उनकी कुर्सी छीनने को तैयार है, जो बहुत जल्द टीम इंडिया का हेड कोच बनने के सपने देख रहा है।

Gautam Gambhir की कुर्सी छिनेगा उनका जिगरी यार

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के जिस जिगरी यार की उनकी कुर्सी पर नजर है वह कोई और नहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान है। जब उनसे टीम इंडिया के हेड कोच बनने पर पूछा गया तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया साझा की और बिना संकोच किये उन्होंने बताया कि 'मैं अप्लाई नहीं कर रहा हूं, लेकिन मुझसे पूछा गया तो जरूर बनना चाहूंगा'। यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी।

जहीर खान के बयान से कहीं ना कहीं ऐसा लगता है कि वह भविष्य में अपने आप को टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में जरूर देख रहे हैं। अगर उन्हें मौका मिले तो वह इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

आईपीएल में निभा रहे ये भूमिका

मौजूदा समय में जहीर खान आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए मेंटाँर की भूमिका निभा रहे हैं, जिनकी टीम नए कप्तान ऋषभ पंत के साथ इस सीजन में उतरी है। अभी तक लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने चार मैच खेले हैं जिसमें उन्हें दो जीत और इतने ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

जब से जहीर खान को नई भूमिका दी गई है, वह मैदान पर काफी ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं और अपनी टीम के खिलाड़ियों को हमेशा सलाह देते नजर आते हैं। उनके नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिल रहा है।

Read Also: IPL 2025 के बीच किंग कोहली ने RCB फैंस को ही कर दिया 'ट्रोल', जानें किस पर भड़के विराट

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।