BCCI: भारत की जर्सी में खेलने का सपना हर खिलाड़ी का होता है, जो चाहता है कि वह टीम इंडिया के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करें। कई बार जब प्रतिभा होने के बावजूद भी खिलाड़ी को मौका नहीं मिलता है तो वह काफी ज्यादा निराश हो जाता है।
आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जिसे बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले कई सालों से बाहर का रास्ता दिखाया है और उसकी अपनी घरेलू टीम ने भी उससे मुंह मोड़ लिया लेकिन अब आईपीएल 2025 में इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से इन दोनों को ही मुंह तोड़ जवाब दिया है और यह दिखाया है कि अभी भी उनके बाजूओं में दम है।
BCCI: 3 साल बाद इस खिलाड़ी ने दिया जवाब

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं करुण नायर है जो इस वक्त आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आ रहे हैं। दरअसल डु प्लेस की गैर मौजूदगी में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस खिलाड़ी को मौका दिया गया जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी की गेंद पर जमकर ताबड़तोड़ रन बनाएं, जिन्होंने ऑल ओवर अपनी पारी में 40 गेंद का सामना करते हुए 89 रनों की तूफानी पारी खेली
जिससे उन्होंने यह साबित कर दिया है कि आज भी उनके अंदर आक्रामक रूप से बल्लेबाजी करने की क्षमता नजर आती है। भारत के लिए डेब्यू करते हुए 13 शतक लगाने वाले करूण नायर को 2017 से ही बीसीसीआई (BCCI) ने टीम से बाहर कर दिया और अब घरेलू क्रिकेट टीम कर्नाटक ने भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
आईपीएल 2025 में कर चुके हैं कमाल
आईपीएल 2025 में करुण नायर ने मैनेजमेंट द्वारा दिए गए इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए अपने आप को साबित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 12 चौके और 5 गगन चुंगी छक्के लगाए। आखरी बार इस खिलाड़ी को आईपीएल में 2022 में देखा गया था।
उसके 3 साल बाद उन्हें इंतजार करना पड़ा। इस खिलाड़ी ने आईपीएल के अलावा रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इन सभी घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है और अब आईपीएल में भी अपने आप को साबित करते नजर आ रहे हैं जिन्होंने बीसीसीआई (BCCI) को एक बहुत बड़ा संदेश दिया है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।