ICC Champions Trophy: 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने वाला है। साल 2017 के बाद इस टूर्नामेंट की एक बार फिर वापसी हो रही है। कुल 8 टीमें आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेंगी। टीम इंडिया के मुकाबलों के अलावा पहला सेमीफाइनल दुबई में खेले जाएंगे।

हाल ही में आईसीसी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जो जानकारी साझा की है उसके मुताबिक दुबई के मैचों के सामान्य टिकट जारी कर दिए गए हैं। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कितनी कीमत पर ये टिकट मौजूद हैं।

ICC Champions Trophy के दुबई वाले मैचों के टिकट हुए जारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से मना करने के बाद आईसीसी ने इस टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल के तहत आयोजित करने का ऐलान किया। इसके तहत भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। वहीं अगर यह टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है, तो पहले सेमीफाइनल का आयोजन दुबई में ही किया जाएगा।

आईसीसी द्वारा साझा की गई सूचना के मुताबिक दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैचों के लिए फैंस 125 दिरहम से शुरू होने वाली सामान्य स्टैंड कीमतों के साथ ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले 10 मैचों के लिए टिकटों की सेल पिछले महीने के अंत में शुरू हुई थी।

19 फरवरी को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का आमना-सामना होगा। 9 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है।

Read More Here:

इस बड़ी वजह के चलते BCCI के नमन अवॉर्ड्स से गायब रहे Virat Kohli, गुत्थी सुलझते ही आलोचकों के मुंह हुए बंद

कौन हैं Gongadi Trisha जिन्होंने आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 विश्वकप में जीता मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब!

Sanju Samson और सूर्यकुमार यादव के लिए शर्मनाक गुजरी इंग्लैंड सीरीज, 10 मैचों में मिलकर बनाए महज 79 रन

BCCI Naman Awards: BCCI नमन अवॉर्ड की पूरी विनर लिस्ट, पंजाब किंग्स के शशांक सिंह और सरफराज समेत बुमराह-मंधाना को पुरस्कार