महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आगाज़ हो चुका है जहाँ इस सीजन का पहला मुकाबला गुजारत जायन्ट्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच वडोदरा के मैदान में खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया हैं।

हालाँकि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात जायन्ट्स ने अच्छी बल्लेबाज़ी की है और उन्होंने आक्रामक रूप अपनाते हुए कमाल का प्रदर्शन किया हैं। उनके सलामी बल्लेबाज़ बेथ मूनी ने अच्छी शुरुआत दिलाते हुए एक कमाल की पारी खेली हैं।

बेथ मूनी ने जड़ा अर्धशतक:

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की विकेटकीपर बल्लेबाज़ बेथ मुनी ने कमाल की शुरुआत की हैं। इस मुकाबले में उन्होंने डब्लूपीएल 2025 का पहला अर्धशतक जड़ा है।

उन्होंने गुजारत जायन्ट्स को इस मुकाबले में बेहतरीन शरूआत दिलाई थी जहाँ उन्होंने 2 खिलाड़ियों के साथ साझेदारी भी की हैं। वहीं इसके अलावा इस मुकाबले में उन्होंने 42 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली है जिसमें उन्होंने 8 चौके लगाए हैं।

गुजारत जायन्ट्स की तूफानी बल्लेबाज़ी:

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात जायन्ट्स के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की हैं। उन्होंने अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए हैं। बेथ मूनी के के अलावा इस मुकाबले में एश्ले गार्डनर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की हैं।

उन्होंने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए सभी गेंदबाजों को हर दिशा में मारा है जहाँ उन्होंने 40 गेंदों में 84 रन बनाए है। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 8 छक्कें लगाए थे। आरसीबी की तरफ से रेणुका सिंह ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाई थी।

Read More Here:

ICC ने इन 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगाया भारी जुर्माना, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में की थी ये शर्मनाक हरकत

Women's Premier League 2025: रोमांच का नया सीजन शुरू, जानें सीजन 1 और 2 की विजेता कौन रही

कराची में Champions Trophy के उद्घाटन समारोह में हंगामा, स्टेडियम की दीवार फांदकर घुसे फैंस, वीडियो वायरल

IPL 2025: कौनसी टीम ने आने वाले सीजन के लिए कप्तानो की कर दी है घोषणा, देखें लिस्ट!