बाबर आजम ने फिर कर दिया 'Ghante ka King' वाला कारनामा, फ्लॉप शॉ जारी रखने पर फैंस ने रगड़ दिया!

Ghante ka King Babar Azam Trends: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी टेस्ट सीरीज का अंत सोमवार (02 सितंबर 2024) को सिर्फ 11 रन की पारी के साथ किया। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Ghante ka King Babar Azam flop again 64 runs in 4 innings vs Bangladesh test series

Ghante ka King Babar Azam flop again 64 runs in 4 innings vs Bangladesh test series

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ghante ka King Babar Azam Trends: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी टेस्ट सीरीज का अंत सोमवार (02 सितंबर 2024) को सिर्फ 11 रन की पारी के साथ किया। अंतिम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में खेलते हुए बाबर आजम (Babar Azam) उस समय अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे, जब पाकिस्तान को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। यह पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के लिए एक निराशाजनक सीरीज है, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में संघर्ष कर रहे हैं। इसी के साथ ही बाबर को ट्रोल करने के लिए ट्विटर पर फिर से एक बार ‘घंटे का किंग’ (Ghante ka King) ट्रेंड करने लगा है।

Ghante ka King Babar Azam Trends

आपको बताते चलें कि बाबर आजम (Babar Azam) ने बांग्लादेश के खिलाफ चार पारियों में सिर्फ 64 रन बनाए। पहले टेस्ट मैच में वे लगभग दो रन बना चुके थे, लेकिन दूसरी पारी में लिटन दास ने उन्हें शून्य पर आउट कर दिया। इस सीरीज में बाबर को तीन बार तेज गेंदबाजों ने और एक बार स्पिनर शाकिब अल हसन ने आउट किया। विकेट के पीछे दोनों तरफ से गेंद को किनारे करने की उनकी प्रवृत्ति ने इस सीरीज में भी उनके पतन में योगदान दिया।

सीनियर बल्लेबाज ने दिसंबर 2022 के बाद से कोई शतक नहीं बनाया है। दरअसल बाबर आजम (Babar Azam) की यह 16वीं पारी थी जिसमें उन्होंने रेड-बॉल फॉर्मेट में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया। बढ़ती आलोचनाओं के बीच पाकिस्तान के बल्लेबाजी ऑलराउंडर सलमान आगा बाबर के बचाव में आए और कहा कि पिछले पांच सालों में उन्होंने जो रन बनाए हैं, उन्हें नहीं भूलना चाहिए। बाबर की खराब फॉर्म ने पाकिस्तान के घरेलू प्रदर्शन को दर्शाया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से गंवा दिया - टाइगर्स के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट हार। दूसरे टेस्ट मैच में, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 26/6 पर झकझोर दिया, लेकिन मौका हाथ से जाने दिया। लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने एक शानदार साझेदारी की जिससे बांग्लादेश ने रावलपिंडी में दूसरे टेस्ट पर नियंत्रण कर लिया। बाबर आजम का फॉर्म पाकिस्तान के लिए बढ़ती चिंता का विषय है और पिछले कुछ सालों से ऐसा ही रहा है। यही कारण है कि उनके लिए सोशल मीडिया पर उनके लोगों ने ‘घंटे का किंग’ (Ghante ka King) ट्रेंड करवा करे हैं:-

 

 

READ MORE HERE :

Nishad Kumar ने भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

Legends League Cricket की सभी टीमों के स्क्वाड की सूची जारी, ये रही पूरी लिस्ट

PAK vs BAN: तीसरे दिन की समाप्ति के बाद बांग्लादेश ने की वापसी, देखें पूरे दिन की जानकारी

Nicholas Pooran ने तोड़ा क्रिस गेल का छक्कों वाला रिकॉर्ड, सीपीएल में वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने किया कमाल

Latest Stories