Ghante ka King Babar Azam: पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के पहले टेस्ट में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में विकेटकीपिंग करते हुए लिटन दास ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले दिन उन्होंने शान मसूद का कैच लेकर शोरफुल इस्लाम को अपना पहला विकेट दिलाने में मदद की। लेकिन बाबर आज़म को आउट करने के लिए उनके द्वारा लिया गया कैच क्रिकेट जगत की तारीफ़ बटोर रहा था। हालांकि, बाबर आज़म का आउट होने केवल यहाँ तक नहीं रुका। बल्कि सोशल मीडिया पर इसके बाद 'Ghante ka King' हैशटैग भी ट्रेंड करने लगा।
Ghante ka King Babar Azam
आपको बताते चलें कि 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली ही पारी में शोरफुल ने लेग साइड में एक गेंद फेंकी और बाबर आज़म (Babar Azam) ने गेंद को फाइन लेग के पार चौका लगाने की कोशिश की। लेकिन इसके बजाय बल्लेबाज केवल एक हल्का डिफ्लेक्शन ही पकड़ पाया। जो शुरू में उसे बाउंड्री दिलाने के लिए काफी अच्छा लग रहा था। लेकिन पीछे लिटन दास ने बाबर और पाकिस्तान की टीम को चौंकाते हुए एक शानदार डाइविंग कैच पकड़ा। जिसे देखकर बाबर भी हैरान रह गए।
लिटन दास ने यहाँ अपनी बाईं ओर डाइव लगाई और अपने बाएं हाथ से गेंद को पकड़ा। दीनाजपुर में जन्मे क्रिकेटर ने जब गेंद को हवा में उछाला तो स्टेडियम में बैठे तमाम फैंस भी आश्चर्यचकित रह गए। इस बीच बाबर आज़म (Babar Azam) अपना खाता खोलने में विफल रहे और पाकिस्तान का स्कोर 8.2 ओवर में तीन विकेट पर 16 रन हो गया। इसके बाद इंटरनेट पर बाबर को ट्रोल करने वालों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दिखाई देने लगी।
गौरतलाप है कि बाबर आजम (Babar Azam) को ट्रोल करते हुए लोगों ने ट्विटर पर हैशटैग 'Ghante ka King' भी ट्रेंड करवाया। दरअसल बाबर आजम को पाकिस्तान में उनके कुछ फैंस द्वारा बतौर किंग के नाम से पहचान दी जाती है। लेकिन जब वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो उन्हें ट्रोल करने वाले इसी हैशटैग का सहारा लेकर बाबर की बेइज्जती में कोई कसर नहीं छोड़ते। वहीं कल तो बाबर ने शून्य पर आउट होकर अपने ट्रोलर को एक अच्छा मौका भी प्रदान किया।
Boobzy The Ghante ka king 😭😂
— H A R S H (@SportiHarsh) August 21, 2024
2 ball duck 🦆 pic.twitter.com/FmOgNDeFaG
Ghante ka king 😂😂😂 pic.twitter.com/xcDSN3P8zl
— Savage2.0 (@Meme_Canteen) August 21, 2024
lout aao ramiz raja flat pitches ki sathh abb mzakk nhi raha.....mere ghante ka King 🦆😂 #PAKvBAN pic.twitter.com/T6U7xqo23t
— Ashraf. (@akhunzada74) August 21, 2024
Ghante ka King #PAKvBAN pic.twitter.com/R3o7JuHSn9
— Killer🔪🔪 (@killer_264) August 21, 2024
READ MORE HERE :