ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा 'Ghante ka King' बाबर आजम की लोग कर रहे हैं फुल बेइज्जती!

Ghante ka King Babar Azam: बाबर आज़म को आउट करने के लिए उनके द्वारा लिया गया कैच क्रिकेट जगत की तारीफ़ बटोर रहा था। हालांकि बाबर आज़म का आउट होने केवल यहाँ तक नहीं रुका। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
as

Ghante ka King started trending on Twitter for Babar Azam dismiss

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Ghante ka King Babar Azam: पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के पहले टेस्ट में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में विकेटकीपिंग करते हुए लिटन दास ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले दिन उन्होंने शान मसूद का कैच लेकर शोरफुल इस्लाम को अपना पहला विकेट दिलाने में मदद की। लेकिन बाबर आज़म को आउट करने के लिए उनके द्वारा लिया गया कैच क्रिकेट जगत की तारीफ़ बटोर रहा था। हालांकि, बाबर आज़म का आउट होने केवल यहाँ तक नहीं रुका। बल्कि सोशल मीडिया पर इसके बाद 'Ghante ka King' हैशटैग भी ट्रेंड करने लगा।

Ghante ka King Babar Azam

आपको बताते चलें कि 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली ही पारी में शोरफुल ने लेग साइड में एक गेंद फेंकी और बाबर आज़म (Babar Azam) ने गेंद को फाइन लेग के पार चौका लगाने की कोशिश की। लेकिन इसके बजाय बल्लेबाज केवल एक हल्का डिफ्लेक्शन ही पकड़ पाया। जो शुरू में उसे बाउंड्री दिलाने के लिए काफी अच्छा लग रहा था। लेकिन पीछे लिटन दास ने बाबर और पाकिस्तान की टीम को चौंकाते हुए एक शानदार डाइविंग कैच पकड़ा। जिसे देखकर बाबर भी हैरान रह गए।

लिटन दास ने यहाँ अपनी बाईं ओर डाइव लगाई और अपने बाएं हाथ से गेंद को पकड़ा। दीनाजपुर में जन्मे क्रिकेटर ने जब गेंद को हवा में उछाला तो स्टेडियम में बैठे तमाम फैंस भी आश्चर्यचकित रह गए। इस बीच बाबर आज़म (Babar Azam) अपना खाता खोलने में विफल रहे और पाकिस्तान का स्कोर 8.2 ओवर में तीन विकेट पर 16 रन हो गया। इसके बाद इंटरनेट पर बाबर को ट्रोल करने वालों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दिखाई देने लगी।

गौरतलाप है कि बाबर आजम (Babar Azam) को ट्रोल करते हुए लोगों ने ट्विटर पर हैशटैग 'Ghante ka King' भी ट्रेंड करवाया। दरअसल बाबर आजम को पाकिस्तान में उनके कुछ फैंस द्वारा बतौर किंग के नाम से पहचान दी जाती है। लेकिन जब वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो उन्हें ट्रोल करने वाले इसी हैशटैग का सहारा लेकर बाबर की बेइज्जती में कोई कसर नहीं छोड़ते। वहीं कल तो बाबर ने शून्य पर आउट होकर अपने ट्रोलर को एक अच्छा मौका भी प्रदान किया।

 

 

READ MORE HERE :

Cristiano Ronaldo ने किया अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च, पहले ही दिन 10 मिलियन से ज्यादा हो गई सब्सक्राइबर्स की संख्या!

Yuvraj Singh Biopic: फिल्म में कौनसा हीरो निभाएगा युवराज सिंह का किरदार और कौन बनेगा एमएस धोनी? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

इस हॉट एंड सेक्सी अभिनेत्री को मिला Yuvraj Singh Biopic में हीरोइन का रोल? देखें शानदार तस्वीरें और वीडियो!

Mohammed Shami खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, इस सीरीज के साथ करेंगे भारतीय टीम में वापसी!

#Babar Azam #Ghante ka King #Ghante ka King Babar Azam
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe