पूरे क्रिकेटिंग वर्ल्ड में इस समय शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाम की चर्चा हो रही है। IPL 2023 में युवा ओपनर ने तहलका मचा कर रखा दिया है। पिछले 4 मैचों में गिल 3 शतक ठोक चुके हैं। क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुभमन ने केवल 60 गेंदों पर 129 रन की आतिशी पारी खेली। 215 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के लगाए थे।
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुभमन ने (101) और आरसीबी के खिलाफ 104 रन की पारी खेली थी। क्वालीफायर-2 में गिल ने ऑरेंज कैप पर भी कब्जा जमाया। अब तक 16 मैचों में वह 60.79 की शानदार औसत और 156.43 के तूफानी स्ट्राइक रेट से कुल 851 रन बना चुके हैं।
ये भी पढ़ें- क्या कोहली का विराट रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे Gill? फाइनल में बनाने होंगे इतने रन
कीवी दिग्गज का बड़ा बयान
इसी बीच पूर्व कीवी दिग्गज स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris) का एक बड़ा बयान सामने आया है। स्टायरिस का ऐसा कहना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की सबसे बड़ी गलती गिल को रिलीज करना रही। याद दिला दें कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने शुभमन को रिलीज कर दिया था। नीलामी से पहले गुजरात टाइटंस के पास रिलीज किए गए खिलाड़ियों को चुनने का ऑप्शन था, जिसमें फ्रेंचाइजी ने कप्तान हार्दिक पांड्या और राशिद खान के अलावा गिल को 8 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।
स्टायरिस ने JioCinema पर कहा, "मुझे अभी भी विश्वास है कि केकेआर से शुभमन गिल की रिहाई एक फ्रेंचाइजी द्वारा की गई सबसे बड़ी गलती के रूप में शामिल होगी। आरसीबी से केवल केएल राहुल थे। हालांकि गिल के पास उम्र का फायदा है। गिल अभी बहुत युवा हैं और उन्होंने अपने खेल में अभी से काफी वृद्धि कर ली है।"
रीढ़ की हड्डी है गिल
स्कॉट ने आगे कहा कि, ''गिल केवल जीटी के स्टार नहीं हो सकते हैं। खासकर अगले विश्व कप के बाद वह इस भारतीय टीम की रीढ़ होंगे। और मुझे लगता है कि वह इस प्रशंसा को दिल से स्वीकार करेंगे। स्टायरिस ने गिल की टीम को एक अच्छी शुरुआत देने और टीम में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करने पर प्रशंसा की।''
कैसा रहा करियर
शुभमन गिल ने 2018 से 2021 तक केकेआर के लिए आईपीएल खेला। इस दौरान उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए 58 मैचों में 31.49 की औसत और 123 के स्ट्राइक रेट से कुल 1417 रन बनाए। वहीं 2022 और 2023 में गुजरात की ओर से खेलते हुए शुभमन ने 32 मुकाबलों में 47.64 की औसत और 147 के स्ट्राइक रेट से कुल 1334 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें- Shubman Gill ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... तोड़ दिया सहवाग का सालों पुराना कीर्तिमान