Glenn Maxwell की तूफ़ान में उड़ी पाकिस्तानी टीम, आईपीएल ऑक्शन से पहले खेली आतिशी पारी

Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए टी20 मैच में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में 43 रन बनाए।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Glenn Maxwell 1st T20

Glenn Maxwell 1st T20

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए टी20 मैच में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मैक्सवेल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दबाव बनाया, खासकर नसीम शाह को उन्होंने निशाने पर लिया। नसीम के एक ओवर में मैक्सवेल ने चार चौके जड़े, जिससे नसीम ने 2 ओवरों में 37 रन खर्च कर दिए। 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच इस टी20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 7 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए। मैक्सवेल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और आक्रामक अंदाज में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को एक मजबूत शुरुआत दी। उनकी इस धमाकेदार पारी ने क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा, खासकर तब, जब आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन करीब आ रहा है।

मेगा ऑक्शन से पहले किया धमाका

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होगा, और उससे पहले मैक्सवेल का यह प्रदर्शन काफी महत्वपूर्ण है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने उन्हें इस साल रिलीज कर दिया था, जबकि वे पिछले कई सीजन्स में टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। अब ऑक्शन में वे उपलब्ध होंगे, और उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें बड़ी रकम मिलने की संभावना जताई जा रही है।

मैक्सवेल का आईपीएल रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। अब तक उन्होंने 134 आईपीएल मैच खेले हैं और 2771 रन बनाए हैं। इसमें 18 अर्धशतक शामिल हैं, जो उनकी बल्लेबाजी की निरंतरता को दर्शाते हैं। बल्ले के अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, जहां उन्होंने 37 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 15 रन देकर 2 विकेट रहा है, जो दर्शाता है कि वे एक उपयोगी गेंदबाज भी हैं। मैक्सवेल का यह फॉर्म न केवल आईपीएल टीमों को लुभा रहा है, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 विश्व कप की तैयारी में भी अहम साबित हो सकता है। 

 

READ MORE HERE :

IND vs SA 3rd T20 Match: तिलक वर्मा के शतक के दम पर टीम इंडिया ने तीसरे मैच में दर्ज की 11 रनों से जीत, देखें मैच की पूरी हाइलाइट्स

IND vs SA 3rd T20 Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में इन खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा, बने टीम इंडिया की जीत के हीरो

'मैं उनकी वजह से...' Tilak Varma ने बताया किस खिलाड़ी की वजह से वे लगा सके शतक, इस दिग्गज का लिया नाम

IND vs SA 3rd T20: 'उसने मुझसे...' Suryakumar Yadav ने तिलक वर्मा को लेकर दिया अनोखा बयान!


Latest Stories