IPL 2025 Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अब तक आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म में नजर आए हैं। पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में 4.20 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा गया था। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर 5 मैच खेलने के बाद अपने कीमत को जस्टिफाई नहीं कर सके हैं। लेकिन अब टूर्नामेंट के बीच मैक्सवेल की तरफ से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। तो आइए जानते हैं कि क्यों अब मैक्सवेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
भारत पहुंचा Glenn Maxwell का परिवार
बता दें कि मैक्सवेल ने बताया कि उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया से भारत आया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मैक्सवेल ने कहा, "मुझे लगता है कि टूर्नामेंट के बीच में उनका आना आपके नजरिए में बदलाव ला सकता है। यह आपको याद दिलाता है कि आप चीजें क्यों करते हैं। जाहिर तौर पर उनका आना बहुत अच्छा लगता है और वे हमेशा बहुत अच्छा सपोर्ट देते हैं। इस सफर में उनका साथ अच्छा है।"
केकेआर के खिलाफ मैच में भी फ्लॉप हुए Glenn Maxwell
कोलकाता के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल फ्लॉप नजर आए। उन्होंने 10 गेंदों में 1 चौके की मदद से 07 रन स्कोर किए। यह मैक्सवेल का लगातार छठा मुकाबला और पांचवीं पारी रही, जिसमें फ्लॉप हुए।
केकेआर के खिलाफ लो टोटल पर ऑलआउट हुई पंजाब किंग्स
गौरतलब है कि कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी पंजाब किंग्स महज 15.3 ओवर में 111 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरने वाले प्रभसिमरन सिंह ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 15 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 30 रन स्कोर किए।
Read more:
Gautam Gambhir की कुर्सी छीनने को तैयार है उनका जिगरी दोस्त, जल्द बनेगा भारत का नया हेड कोच
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।