ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने 5 साल बाद पंजाब किंग्स टीम में वापसी की है। यह खुद मैक्सवेल ने भी नहीं सोचा होगा कि अपने वापसी मैच में ही उन्हें गोल्डन डक का शिकार बनना पड़ जाएगा। उन्हें साई किशोर ने शून्य के स्कोर पर आउट किया है। बता दें कि मैक्सवेल को मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था।

अपना फेवरेट शॉट खेलते हुए आउट हुए Glenn Maxwell

यह घटना है पंजाब किंग्स की पारी के 11वें ओवर की, जिसकी तीसरी गेंद पर साई किशोर ने अजमतुल्लाह उमरजई को 16 के स्कोर पर आउट किया था। उससे अगली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल रिवर्स स्वीप शॉट खेलते समय आउट हो गए। रिवर्स स्वीप जिसे खेलना मैक्सवेल को बहुत पसंद है, इसलिए उनका इस तरह से आउट होना चौंकाने वाला विषय रहा।

नॉट आउट थे Glenn Maxwell

ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ LBW की अपील की गई थी, जिसपर फील्ड अंपायर ने बिना कोई संदेह उंगली ऊपर उठा दी। चूंकि मैक्सवेल ठीक 3 स्टंप्स के सामने खड़े थे, इसलिए अंपायर को भी लगा होगा कि मैक्सवेल आउट हैं। मगर कुछ देर बाद जब रिप्ले में दिखाया गया तो मैक्सवे वाकई में स्टंप्स के सामने खड़े थे, लेकिन गेंद टप्पा खा कर स्टंप्स के ऊपर से निकल गई थी। अगर मैक्सवेल ने रिव्यू लिया होता तो उन्हें नॉट-आउट करार दिया जाता।

अपडेट जारी है...

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।