Glenn Maxwell Wicket GT vs PBKS: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने 5 साल बाद पंजाब किंग्स टीम में वापसी की है। यह खुद मैक्सवेल ने भी नहीं सोचा होगा कि अपने वापसी मैच में ही उन्हें गोल्डन डक का शिकार बनना पड़ जाएगा। उन्हें साई किशोर ने शून्य के स्कोर पर आउट किया है। बता दें कि मैक्सवेल को मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था।
GT vs PBKS: अपना फेवरेट शॉट खेलते हुए आउट हुए Glenn Maxwell
यह घटना है पंजाब किंग्स की पारी के 11वें ओवर की, जिसकी तीसरी गेंद पर साई किशोर ने अजमतुल्लाह उमरजई को 16 के स्कोर पर आउट किया था। उससे अगली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल रिवर्स स्वीप शॉट खेलते समय आउट हो गए। रिवर्स स्वीप जिसे खेलना मैक्सवेल को बहुत पसंद है, इसलिए उनका इस तरह से आउट होना चौंकाने वाला विषय रहा।
GT vs PBKS: नॉट आउट थे Glenn Maxwell
ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ LBW की अपील की गई थी, जिसपर फील्ड अंपायर ने बिना कोई संदेह उंगली ऊपर उठा दी। चूंकि मैक्सवेल ठीक 3 स्टंप्स के सामने खड़े थे, इसलिए अंपायर को भी लगा होगा कि मैक्सवेल आउट हैं। मगर कुछ देर बाद जब रिप्ले में दिखाया गया तो मैक्सवे वाकई में स्टंप्स के सामने खड़े थे, लेकिन गेंद टप्पा खा कर स्टंप्स के ऊपर से निकल गई थी। अगर मैक्सवेल ने रिव्यू लिया होता तो उन्हें नॉट-आउट करार दिया जाता।
GT vs PBKS: पांच साल बाद की है पंजाब किंग्स में वापसी
Glenn Maxwell को आखिरी बार साल 2020 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते देखा गया था। उससे पहले वो 2014-2017 तक इस टीम के लिए खेल चुके हैं, लेकिन आंतरिक विवाद के कारण उन्होंने टीम छोड़ दी थी। बता दें कि मैक्सवे IPL 2025 के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल हैं और 2012 से ही इस लीग का हिस्सा बने हुए हैं।
Read More Here: