बिग बैश लीग 2024-25 के 32वें मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ खेलते हुए मेलबर्न स्टार्स के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने महज 52 गेंदों में 90 रन जड़ दिए। उनकी इस पारी की खासियत यह रही कि उन्होंने 10 छक्के और 4 चौके लगाए। खास बात यह रही कि मैक्सवेल ने 122 मीटर लंबा सिक्स भी लगाया, जिसे देखकर वह खुद भी दंग रह गए। सोशल मीडिया पर अब इस सिक्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

मैच में टॉस जीतकर मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रेनेगेड्स के गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत करते हुए सिर्फ 75 रन के स्कोर पर मेलबर्न स्टार्स के 7 विकेट गिरा दिए। हालांकि, इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए रेनेगेड्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं।

ग्लेन मैक्सवेल ने खेली शानदार पारी

मैक्सवेल ने 75 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी अपनी टीम को न सिर्फ संकट से बाहर निकाला, बल्कि स्कोर को 158 तक पहुंचा दिया। हालांकि, वह शतक के करीब थे, लेकिन केन रिचर्डसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। मैक्सवेल भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी ने मेलबर्न स्टार्स को 165 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

गेंदबाजी की बात करें तो मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए टॉम रॉजर्स, फर्गस ओ'नील, एडम जम्पा और केन रिचर्डसन ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि जैकब बेथल को 1 विकेट मिला। हालांकि, शानदार शुरुआत के बावजूद रेनेगेड्स की मेहनत मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाजी के आगे बेकार हो गई।

Read More Here:

Arshdeep Singh विजय हजारे में बरपा रहे हैं कहर, चटकाए 20 विकेट, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा

Jasprit Bumrah Injury Update: बुमराह के नहीं होने से भारत को Champions Trophy में होगा कितना नुकसान? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

IND vs ENG: Gautam Gambhir पर लगे थे पॉलिटिक्स करने के आरोप, फिर भी इंग्लैंड टी20 सीरीज में दिया अपने खास चेले को मौका

418 दिनों बाद Mohammed Shami की भारतीय टीम में हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे टी20 सीरीज