Glenn Maxwell: ग्लेन मैक्सवेल इन दिनों बिग बैश लीग 2024-25 खेलने में व्यस्त हैं। सोशल मीडिया पर मेलबर्न स्टार्स के खिलाड़ी का एक वीडिया बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह वीडियो ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले का है। इस मैच के दौरान मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने बाउंड्री पर उड़ते हुए एक बेहद हैरतअंगेज़ कैच लपका। इस कैच को देखने के बाद हर क्रिकेट प्रशंसक एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का मुरीद बन गया है।
Glenn Maxwell ने पकड़ा "नामुमकिन" कैच
ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग 2024-25 (BBL 2024-25) चल रहा है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग में से एक बीबीएल 14 में 19वां मुकाबला ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला जा रहा था। ब्रिस्बेन हीट की बैटिंग के समय मेलबर्न स्टार्स के धुरंधर क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने एक जबरदस्त कैच लेकर सनसनी मचा दी।
दरअसल ये वाकया 17वें ओवर का है। यह ओवर डैन लॉरेंस डाल रहे थे। उनके सामने ब्रिस्बेन हीट के विल प्रीस्टविज क्रीज पर मौजूद थे। ओवर की पहली गेंद पर बाएं हाथ के बैटर ने लॉन्ग ऑन की तरफ एक हवा में उड़ता हुआ शॉट मारा। गेंद लगभग बाउंड्री के बाहर जा ही चुकी थी, कि तभी मैक्सवेल ने उड़ते हुए पहले तो बॉल को छक्का होने से बचाया।
उन्होंने छलांग लगाकर गेंद को बाउंड्री के अंदर फेंका। इस दौरान वह खुद सीमा रेखा के बाहर जा चुके थे। हालांकि अगले ही पल उन्होंने अपना संतुलन बनाया और दुबारा दौड़कर न केवल बाउंड्री के अंदर गए बल्कि एक नामुमकिन से दिखने वाले कैच को भी पूरा किया। बता दें कि इस मैच को मेलबर्न स्टार्स ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।
यहां देखें वीडियो:
GLENN MAXWELL!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 1, 2025
CATCH OF THE SEASON. #BBL14 pic.twitter.com/3qB9RaxHNb
Read More Here:
Ayush Mhatre ने तोड़ा Yashasvi Jaiswal का महान रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
सिडनी टेस्ट में 142 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Sam Konstas, सचिन का कीर्तिमान भी निशाने पर
TEAM INDIA के लिए 2024 का सबसे बेस्ट मोमेंट: देखें वीडियो, दिल हुआ गार्डन-गार्डन