Mumbai Indians: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में अपना छठा खिताब तलाशने उतरेगी। हार्दिक पांड्या एक बार फिर इस टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। पिछले सीजन के निराशाजनक प्रदर्शन को छोड़ते हुए यह टीम इस बार अपनी छवि के अनुरूप प्रदर्शन करने को आतुर होगी।
आगामी संस्करण से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल टीम को हार्दिक जैसा एक और धुरंधर ऑलराउंडर मिल गया है। साउथ अफ्रीका का ये हरफनमौला खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से तबाही मचाने की क्षमता रखता है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
Mumbai Indians को मिला एक और तगड़ा ऑलराउंडर
पिछले दिनों मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्क्वॉड में एक बड़ा बदलाव हुआ। तेज गेंदबाज लिजार्ड विलियम्स चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए। उनके स्थान पर एक अन्य साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को जगह मिली। ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) रिप्लेसमेंट के तौर पर एमआई खेमे का हिस्सा बने।
बता दें कि मुंबई ने विलियम्स को 1.5 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि 31 वर्षीय पेसर आगामी सीजन मिस करेंगे। दूसरी तरफ कॉर्बिन इस बार आईपीएल में डेब्यू करते हुए नजर आ सकते है। इससे पहले वह राजस्थान रॉयल्स की टीम में रिजर्व प्लेयर के रूप में शामिल रहे। उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला।
साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मचाया था धमाल
बता दें कि ये 30 वर्षीय प्लेयर साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मुंबई इंडियंस की ही फ्रेंचाइजी एमआई केप टाउन का हिस्सा हैं। इस टीम ने पिछले महीने ट्रॉफी जीती। इसमें कॉर्बिन बॉश को काफी अहम योगदान रहा। सात पारियों में इस खिलाड़ी ने 8.68 की इकोनॉमी से कुल 11 विकेट हासिल किए थे।
अब तक कुल 86 टी20 मुकाबले खेल चुके साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के नाम 663 रन व 59 विकेट दर्ज है। उन्होंने साउथ अफ्रीका की ओर से एक टेस्ट व दो वनडे खेले हैं।
Read More Here:
‘मेरे फेवरेट छोले भटूरे पर चर्चा करना जरूरी नहीं...’ विराट कोहली ने ब्रॉडकास्टरों को कुछ यूं धोया