Google CEO Sundar Pichai Ready to Bids 97 million dollars The Hundred League Franchise London Spirits: विश्व की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने क्रिकेट में इन्वेस्टमेंट का रुख किया है। इन दिनों इंग्लैंड की 'द हंड्रेड लीग' में फ्रैंचाइजियों की खरीद के लिए बोलियां लगाई जा रही हैं और इस रेस में सुंदर पिचाई भी कूद पड़े हैं। एक रिपोर्ट अनुसार वो द ओवल इनविंसिबल्स या लंदन स्पीरिट में से किसी एक को 97 मिलियन यूएस डॉलर यानी 837 करोड़ भारतीय रुपये खर्च करने को तैयार हैं।

Google CEO Sundar Pichai Ready to Bids 97 million dollars The Hundred League Franchise London Spirits Cricket

भारतीय या भारतीय मूल के बिजनेसमैन इस लीग में टीमों की खरीद में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। पालो एल्टो नेटवर्क्स के सीईओ निकेश अरोड़ा, टाइम्स इंटरनेट के वाइस चेयरमैन सत्यन गाजवानी के अलावा शांतनु नारायण और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नाडेला भी द हंड्रेड लीग में फ्रैंचाइजी खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जहां तक गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की बात है, वो हमेशा से क्रिकेट के फैन रहे हैं।

बता दें कि The Hundred लीग की शुरुआत इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने साल 2021 में की थी। इस लीग की एक पारी में 100 ही गेंद फेंकी जाती हैं। इस लीग का एक खास नियम यह भी है कि फील्डिंग कप्तान अपने अनुसार तय कर सकता है कि अपने गेंदबाज से 5 गेंद करवानी हैं या फिर वो एक ही बार में लगातार 10 गेंद भी फेंक सकता है। एक गेंदबाज मैच में अधिकतम 20 ही गेंद कर सकता है।

द हंड्रेड में बड़ी-बड़ी कंपनियां दिलचस्पी दिखा रही हैं, उसका एक कारण यह है कि ECB प्रत्येक फ्रैंचाइजी में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेच रहा है, लेकिन साथ ही किसी कंपनी द्वारा फ्रैंचाइजी की पूरी हिस्सेदारी खरीदे जाने का विकल्प भी खुला होगा। लंदन स्पीरिट, जिसमें सुंदर पिचाई ने दिलचस्पी दिखाई है, उसकी बढ़ती मांग के पीछे लॉर्ड्स मैदान भी एक बड़े कारण के रूप में उभरा है।

Read More Here:

INDW vs IREW: भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को 304 रनो से हराकर तीसरे वनडे में रिकॉर्ड जीत की अपने नाम!

Manu Bhaker से वापस लिए जाएंगे ओलंपिक मेडल, ओलंपिक समिति का बहुत बड़ा फैसला; जानें पूरा मामला

रणजी ट्रॉफी में गजब खेलते हैं Virat Kohli, आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश

Vinod Kambli ने छूए Sunil Gavaskar के पैर, आपको भी भावुक कर देगे ये वीडियो