अगले साल देश में आम चुनाव होने हैं, उससे पहले इस साल के अंत में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इन चुनावों में लोगों को आकर्षित करने के लिए चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने दिग्गज और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को अपना 'नेशनल आइकन' बनाया है।
ये भी पढ़ें: Asia Cup के लिए Team India Squad का ऐलान, अय्यर और राहुल की हुई वापसी
चुनाव आयोग ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर भारत रत्न से सम्मानित दिग्गज सचिन तेंदुलकर को अपना नेशनल आइकन बनाया है। सचिन तेंदुलकर बुधवार को चुनाव आयोग के साथ नेशनल आइकॉन के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर नई दिल्ली स्थित रंग भवन, आकाशवाणी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
ये भी पढ़ें: IND Vs IRE: Rinku Singh के तूफान से जीती Team India, बालबर्नी की पारी पर फिरा पानी
विश्व कप दिलाने के बाद अब वोट दिलाने का काम सचिन के जिम्मे
चुनाव आयोग ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि "यह सहयोग आगामी चुनावों, विशेष रूप से आगामी आम चुनावों (लोकसभा चुनाव 2024) में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए, युवाओं के बीच तेंदुलकर के अद्वितीय प्रभाव का लाभ उठाने की दिशा में, एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।"
ये भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 के लिए England ने टीम चुनी, कई हैरानी भरे फैसले लिए
दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को बुधवार को चुनाव आयोग (EC) के "नेशनल आइकन" के रूप में औपचारिक रूप से नोमिनेट किया जाएगा। इस सिलसिले में बुधवार को दिल्ली में सचिन तेंदुलकर और चुनाव आयोग के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। 3 साल के इस समझौते के तहत महान सचिन तेंदुलकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाएंगे।
ये भी पढ़ें: Ravi Shastri ने सुलझाई नंबर 4 की गुत्थी, Kohli को खिलाने की दी सलाह
पहले भी "नेशनल आइकन" रह चुके हैं खिलाड़ी
इस बार क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर को नेशनल आइकॉन के रूप में चुना गया है। लेकिन वो ये कार्यभार लेने वाले पहले खिलाड़ी नहीं हैं। इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) भी ये ज़िम्मेदारी निभा चुके हैं। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी 'नेशनल आइकन' रह चुके है। एक अन्य खिलाड़ी मुक्केबाज मैरी कॉम (Mary Kom) भी इस कार्य को कर चुकी हैं। पिछले साल आयोग ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को नेशनल आइकन के रूप में चुना था।