बीसीसी इन दोनों मुख्य हेड कोच की तलाश में जुटा हुआ है। जहां बीसीसीआई ने हेड कोच की पोजीशन के लिए आवेदन मांगे हैं। ऐसे में काफी पूर्व दिग्गजों का नाम निकलकर सामने आ रहा है जो की आने वाले समय में भारतीय टीम के हेड कोच के दावेदार हैं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लिए हेड कोच का चुनाव करना अब चुनौती पूर्वक हो गया है। क्योंकि हेड कोच के टेन्योर की अवधि लगभग 3 साल के होने के कारण काफी बड़े नाम इस जिम्मेदारी से पीछे हट रहे हैं। लेकिन अभी भी गौतम गंभीर का नाम सिर को चुने जाने में सबसे शिखर पर है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अगर बात मानी जाए तो जो चार नाम इस समय बीसीसीआई सबसे ज्यादा प्रबल तौर पर दावेदार मान रही है उनमें पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर, ऑस्ट्रेलिया एयरपोर्ट बल्लेबाज जस्टिन लैंगर, कवि दिग्गज स्टीफन फ्लेमिंग एवं महिला जयवर्धने का नाम है। यह भी बताया जा रहा है कि बीसीसीआई की आधिकारिक टीम सभी दावेदारों से बातचीत कर रही है।
ज्यादा लोगों का इस कार्य में दिलचस्पी ना दिखाने का एक बड़ा कारण यह भी है क्यों नहीं आईपीएल में केवल 2 महीने कोचिंग करने से अच्छा खासा पैसा मिल जाता है। जबकि टीम इंडिया के साथ करीबन साल के 12 में से 10 महीने आपको कार्य करना होगा। और यह कार्यभार भी 2028 की शुरुआत तक संभालना होगा। जिसमें भारतीय क्रिकेट में ज्यादातर भी ब्रेक नहीं होते हैं।
दावेदारों की सूची में वीवीएस लक्ष्मण एवं आशीष नेहरा का नाम भी सामने आया था। लेकिन लंबी अवधि होने के कारण इन यह दोनों ही ज्यादा इच्छुक नहीं नजर आए। बीसीसीआई के प्रमुख सूत्रों ने इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया है कि गौतम गंभीर इस समय बीसीसीआई की विश लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि अहमदाबाद में प्लेऑफ के लिए मौजूद गौतम गंभीर से बीसीसीआई के अधिकारी इस विषय को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच को 1 जुलाई से टीम का कार्यभार संभालना है।
indian cricket team
READ MORE HERE: -
ये साल RCB का है, Virat जिताएंगे RCB को IPL ट्रॉफी
KKR की जीत के बाद SHAHRUKH KHAN ने मनाया जश्न
KKR vs SRH: कोलकाता बनी पहली FINALIST, हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
MS DHONI ने युवा खिलाड़ी के लिए कहा 'कोई भी आपको उम्र में छूट नहीं देता'......