GT BEST PLAYING XI in IPL 2025 Gujarat Titans Shubman Gill: आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस (GT) अपनी मजबूत टीम के साथ खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरने के लिए तैयार है। कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई में गुजरात की टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है, जिसमें विस्फोटक बल्लेबाजों से लेकर अनुभवी गेंदबाजों तक का शानदार मिश्रण है। आइए जानते हैं गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI कैसी हो सकती है।

GT BEST PLAYING XI in IPL 2025 Gujarat Titans Shubman Gill

गुजरात टाइटंस (GT) के लिए IPL 2025 में ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और विस्फोटक इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) के कंधों पर रहेगी। शुभमन गिल अपनी शानदार फॉर्म के लिए जाने जाते हैं, वहीं जोस बटलर T20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक ओपनर में से एक हैं। इन दोनों के एकसाथ आने से गुजरात को तेज शुरुआत मिलने की उम्मीद होगी।

GT BEST PLAYING XI in IPL 2025: मिडल ऑर्डर का युवा जोश

गुजरात टाइटंस (GT) के मिडल ऑर्डर में युवा और अनुभव का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा। युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharshan) के अलावा शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। इनके साथ न्यूज़ीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे।

GT BEST PLAYING XI in IPL 2025: ऑलराउंडर्स और घातक गेंदबाजी आक्रमण

गुजरात टाइटंस की बेस्ट प्लेइंग (GT BEST PLAYING XI in IPL 2025) में यहाँ ऑलराउंडर और गेंदबाजी लाइनअप में जबरदस्त बैलेंस देखने को मिलेगा। राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ऑलराउंडर के रूप में टीम को मजबूती देंगे। वहीं, गेंदबाजी आक्रमण की कमान राशिद खान (Rashid Khan), कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के हाथों में होगी। ये सभी गेंदबाज किसी भी परिस्थिति में विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं।

GT BEST PLAYING XI in IPL 2025

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा

इम्पैक्ट प्लेयर: साई किशोर

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।