GT vs CSK Head to Head: माही पर भारी पड़ते हैं पांड्या, देखें आंकड़े

आईपीएल 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। कुछ घंटों के बाद ही लीग के 16वें सीजन का आगाज होने वाला है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा।

MS Dhoni, Hardik Pandya

MS Dhoni, Hardik Pandya: Image credit: google

New Update

GT vs CSK Head to Head, GT vs CSK, IPL 2023 Live, CSK vs GT: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। कुछ घंटों के बाद ही लीग के 16वें सीजन का आगाज होने वाला है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 शुरू होगा, वहीं टॉस 7:00 बजे होगा। मैच का लाइव टेलिस्टकास्ट स्टार स्पेार्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखी जा सकती है। 

गुजरात चेन्नई पर हावी

GT vs CSK Live: दोनों टीमों के बीच अगर हेड टू हेड की बात की जाए तो गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है। गुजरात ने पिछले सीजन ही आईपीएल में डेब्यू किया था। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 2 मुकाबले खेले गए हैं। दोनों में ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम ने जीत दर्ज की है। सैंपल साइज भले ही छोटा हो पर यह कहना गलत नहीं होगा कि अब तक आईपीएल में GT चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ी है।

3 विकेट से जीता

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पहला मैच 17 अप्रैल 2022 को पुणे में खेल गया था। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात ने 19.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए थे और 3 विकेट से यह मैच जीता था। मिलर ने इस मैच में 51 गेंदों पर 94 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं राशिद खान ने 21 गेंदों पर 40 रन बनाए थे। इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा चेन्नई के कप्तान थे। आईपीएल 2022 के 8 मैचों में उन्होंने CSK की कमान संभाली थी।

7 विकेट से जीता

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच दूसरा मैच 15 मई 2022 को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य का हासिल कर लिया था और 7 विकेट से दूसरा मैच जीता था। ऋद्धिमान साहा ने इस मैच में 57 गेंदों पर नाबाद 67 रन बनाए थे। एमएस धोनी (MS Dhoni) इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान थे। 

ये भी पढ़ें: GT vs CSK: जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें IPL 2023 का पहला मैच

ये भी पढ़ें: IPL 2023: DC ने किया Rishabh Pant के रिप्लेसमेंट का ऐलान, इस विकेटकीपर को मिली जगह

#MS Dhoni #hardik pandya #IPL 2023 #chennai super kings #Gujarat Titans #csk vs gt #GT Vs CSK #IPL 2023 Live #GT vs CSK Live #GT vs CSK Head to Head
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe