GT vs CSK Live, IPL 2023 live, IPL 2023 Live update, GT vs CSK toss, GT vs CSK: अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans vs Chennai Super Kings) के बीच आईपीएल 2023 (Indian Premier League 2023) का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। चेन्नई ने जहां टूर्नामेंट में 4 खिताब अपने नाम किए हैं तो वहीं गुजरात गत चैंपियन है। दोनों टीमों की नजर आज जीत के साथ 16वें सीजन का आगाज करने पर है। एमएस धोनी (MS Dhoni) जहां अनुभवी कप्तान हैं तो वहीं हेड टू हेड में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का पलड़ा भारी है। राजवर्धन हैंगरगेकर और बेन स्टोक्स ने चेन्नई की ओर से आईपीएल डेब्यू किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोईन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।
The impact player list for CSK. pic.twitter.com/86H4y33OSA
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 31, 2023
Impact player list for Gujarat. pic.twitter.com/C4XNyYNjmm
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 31, 2023
सब्टीट्यूड
- CSK: अजिंक्य रहाणे, तुषार देशपांडे, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद और निशांत सिंधु।
GT: साई सुदर्शन, जयंत यादव, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर और केएस भरत।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोइन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन प्रीटोरियस, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, अजिंक्य रहाणे, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर, भगत वर्मा, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हैंगरगेकर, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, आकाश सिंह।
गुजरात टाइटंस: अभिनव मनोहर, शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राशिद खान, शिवम मावी, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, यश दयाल, श्रीकर भरत, रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, उर्विल पटेल, विजय शंकर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, ओडियन स्मिथ, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, मोहित शर्मा, प्रदीप सांगवान।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह के गानों पर झूमे फैंस, रश्मिका-तमन्ना भी लगाएंगी ग्लैमर का तड़का
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को मिला जसप्रीत बुमराह का विकल्प, एक T20I मैच खेलने वाले को मिली टीम में जगह