Rashid Khan, Hardik Pandya, GT vs KKR, Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2023 में आज यानी रविवार को डबल धमाल देखने को मिलने जा रहा है। पहला मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जा रहा है। GT ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टॉस के दौरान पता चला कि आज गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ही प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में टॉस के लिए मैदान पर स्टैंड अप कप्तान राशिद खान आए। राशिद ने खुलासा किया कि आखिर आज हार्दिक क्यों नहीं खेल रहे हैं।
राशिद ने बताया कारण
टॉस जीतने के बाद राशिद खान ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे, एक ताजा विकेट की तरह लग रहा है। उम्मीद है कि हम एक अच्छा टोटल कर सकते हैं और इसका बचाव कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या के आज नहीं खेलने पर उन्होंने कहा, वह थोड़े अस्वस्थ हैं, उनके साथ जोखिम नहीं उठाना चाहता। एक टीम के तौर पर हम अच्छी क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे। हम अच्छी बल्लेबाजी करना चाहेंगे और बोर्ड पर रन बनाना चाहेंगे। टीम में सिर्फ एक बदलाव, हार्दिक के लिए विजय शंकर प्लेइंग 11 में शामिल हुए हैं।
पहले दो मैच जीते
आईपीएल 2023 के पहले ही मुकाबले में गुजराज ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया था। अपने दूसरे मैच में GT ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात दी थी। आज पिछले सीजन की चैंपियन की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। पिछले सीजन भी राशिद खान ने कुछ मुकाबलों में गुजरात की कप्तानी की थी। राशिद गेंद के साथ ही बल्ले से भी टीम को योगदान देते हैं।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़ें: खराब फॉर्म के बीच माही की शरण में पहुंचे SKY... धोनी से मिला गुरुमंत्र
ये भी पढ़ें: MS Dhoni के कप्तानी छोड़ने पर हुआ बड़ा खुलासा, जानिए कैसे युवाओं को बनाया चैंपियन