IPL 2023 के 51वें मैच में 7 मई को गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) का मुक़ाबला लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) से होगा। GT vs LSG मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले लखनऊ की टीम को अपने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के बाकी बचे आईपीएल सीजन के लिए बाहर हो जाने के कारण तगड़ा झटका लग चुका है।
उनकी जगह करुण नायर को टीम में लिया गया है। टीम की कप्तानी क्रुणाल पांडया संभालेंगे। लीग में इस समय गुजरात की स्थिति अच्छी है, उसने अपने पिछले 5 मैचों में से 4 मैच जीते हैं। जबकि लखनऊ को 5 में से केवल 2 ही मैचों में जीत मिली है और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं सीएसके के खिलाफ बारिश के कारण उंसका मैच बेनतीजा रहा था।
ये भी पढ़ें: WTC Final से पहले Cheteshwar Pujara ने फिर दिखाया दम, लगाया एक और शानदार शतक
पिछले मैच में क्या हुआ था
इस दोनों टीमों की ये दूसरी भिड़ंत होगी। इससे पहले लखनऊ में खेले गए रोमांचक मैच में GT ने LSG को हरा दिया था। उस मैच में लखनऊ जीत की स्थिति में होने के बावजूद भी हार गया था। इस तरह उसके हाथ से गुजरात को पहली बार हराने का मौका फिसल गया था। लखनऊ की हार की वजह नूर अहमद और मोहित शर्मा की शानदार गेंदबाजी थी।
ये भी पढ़ें: CSK vs MI: चेन्नई में हार का सिलसिला नहीं तोड़ पाई मुंबई, सीएसके 6 विकेट से जीता
हेड टू हेड
कुल मैच: 3
LSG जीता: 0
GT जीता: 3
पिच और मौसम का हाल
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। ये पिच ऐसी है जिस पर बल्लेबाज शॉट खेलते समय इस पिच की गति और उछाल पर भरोसा कर सकते हैं। लेकिन जैसे-जैसे विकेट स्लो होगा वैसे-वैसे स्पिनर्स का रोल यहां काफी अहम हो जाएगा।
अहमदाबाद में शनिवार को बारिश की संभावना 10% है। इस दिन मौसम में नमी 31% तक रहेगी, इस कारण उमस रहने की संभावना है। तापमान न्यूनतम 28 और अधिकतम 39 डिग्री रहेगा। हवा 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी।
ये भी पढ़ें: Nitish Rana की पत्नी पर 2 लोगों ने किया हमला, घटना में बाल-बाल बचीं Sanchi Marwah
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच कब खेला जाएगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का मैच रविवार, 7 मई को खेला जाएगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का मैच कब शुरू होगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 3 बजे होगा।
TV पर लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का मैच कैसे देखें?
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: लखनऊ में हुई तिहरा शतक जमाने वाले खिलाड़ी की एंट्री, KL Rahul की जगह मिला मौका
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स:
दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांडया (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, नवीन उल हक, मोहसिन खान, अमित मिश्रा, रवि बिश्नोई।
गुजरात टाइटंस:
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांडया (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, नूर अहमद, मोहित शर्मा।