Table of Contents
GT vs LSG: शुभ्मन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस इस सीजन आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है, जिसे अगला मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ खेलना है। टीम के लगभग सभी खिलाड़ी शानदार फार्म में है। ऐसे में 12 अप्रैल को होने वाला मुकाबला बेहद ही रोचक और दिलचस्प माना जा रहा है, जिसमें टीम एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।
GT vs LSG: बेहद दमदार होगा ओपनिंग कांबिनेशन

लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस साईं सुदर्शन और शुभमन गिल के ओपनिंग कांबिनेशन के साथ उतर सकती है। साई सुदर्शन और गिल दोनों ही इस वक्त कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। वही मिडिल ऑर्डर में नंबर तीन पर जोस बटलर मोर्चा संभाल सकते हैं, जो लगातार गेंदबाजों की कुटाई कर रहे हैं। पिछले मैच में इस खिलाड़ी ने 36 रन बनाए थे। वही नंबर चार पर शाहरुख खान नजर आ सकते हैं। इसके अलावा लोअर मिडल ऑर्डर में शेरफेन रदरफोर्ड और राहुल तेवतिया की भूमिका अहम होगी।
गेंदबाजी विभाग भी मजबूत
एक बार फिर से स्पिन गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी साई किशोर और राशिद खान के कंधों पर होगी, जो लखनऊ सुपरजाइंट्स (GT vs LSG) को चुनौती देते नजर आएंगे। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा अरशद खान को संभालने दिया जा सकता है।
GT vs LSG: गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशीद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।