Table of Contents
GT vs MI DREAM 11 TEAM AND FANTASY PREDICTION: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के नौवें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपने पहले मैच में हार का सामना कर चुकी हैं और अब पहली जीत की तलाश में हैं। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारेगी, यह देखना दिलचस्प होगा। इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल 2025 के 9वें मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम (GT vs MI DREAM 11 TEAM) को लेकर पूरा गाइड करेंगे...
GT vs MI DREAM 11 TEAM: पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है, और पिछले मैच में भी इसका प्रमाण मिला जब गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले में 470 से अधिक रन बने। 2022 से अब तक इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 183 रहा है, जो दर्शाता है कि यह एक हाई-स्कोरिंग मैच हो सकता है।
GT vs MI DREAM 11 TEAM; मौसम का हाल
अहमदाबाद में मौसम साफ और गर्म रहने की संभावना है। तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जिससे खेल के दौरान खिलाड़ियों को किसी अप्रत्याशित मौसम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
GT vs MI DREAM 11 TEAM: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम, कौन करेगा धमाका?
गुजरात टाइटन्स (GT):- शुभमन गिल (कप्तान), साई सुधारसन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, कागिसो रबाडा, आर साई किशोर और मोहम्मद सिराज। इम्पैक्ट प्लेयर: प्रसिद्ध कृष्णा।
मुंबई इंडियंस (MI):- रोहित शर्मा, रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और सत्यनारायण राजू। इम्पैक्ट प्लेयर: विग्नेश पुथुर।
GT vs MI DREAM 11 TEAM: ये खिलाड़ी दिला सकते हैं सबसे ज्यादा फैंटेसी पॉइंट्स
- शुभमन गिल:– शानदार फॉर्म में हैं और अपनी टीम के लिए बड़े रन बना सकते हैं।
- सूर्यकुमार यादव:– किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं।
- साई सुधारसन:– पिछले कुछ मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
- तिलक वर्मा:– मध्यक्रम में स्थिरता लाते हैं और तेजी से रन बना सकते हैं।
- हार्दिक पंड्या:– कप्तान के रूप में वापसी कर रहे हैं और बल्ले तथा गेंद दोनों से योगदान दे सकते हैं।
GT vs MI DREAM 11 TEAM
- विकेटकीपर:- जोस बटलर
- बल्लेबाज:- शुभमन गिल (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, साई सुधारसन और तिलक वर्मा
- ऑलराउंडर:- मिशेल सेंटनर और विल जैक्स (उप-कप्तान)
- गेंदबाज:- राशिद खान, कागिसो रबाडा, आर साई किशोर और विग्नेश पुथुर
READ MORE HERE :
IPL 2025 के बीच मोहम्मद सिराज का DSP मोड ऑन! बैट लेकर MI के खिलाड़ी को दी सीनियर-जूनियर की क्लास
RCB ने ध्वस्त किया चेन्नई का किला, 17 साल बाद चेपॉक में मिली जीत; CSK ने 50 रनों गंवाया मैच
IPL 2025 के शेड्यूल में अचानक करना पड़ा बदलाव, KKR बनाम LSG मैच की बदल गई तारीख