Table of Contents
GT vs PBKS DREAM 11 TEAM AND FANTASY PREDICTION: आईपीएल 2025 के रोमांचक सीजन में एक और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा जब गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। एक तरफ जीटी (GT) ने कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को बनाए रखा है और नई प्रतिभाओं को जोड़ा है, तो वहीं पीबीकेएस (PBKS) ने पूरी तरह से नया स्क्वाड तैयार किया है। दोनों टीमें इस सीजन में अपने नए संयोजन के साथ जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी। इस आर्टिकल में हम आपके लिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम (GT vs PBKS DREAM 11 TEAM) गाइड करेंगे...
GT vs PBKS DREAM 11 TEAM: पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। स्विंग और सीम मूवमेंट के कारण शुरुआती ओवरों में रन बनाना मुश्किल हो सकता है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच बल्लेबाजों के लिए आसान हो जाएगी, और बड़े स्कोर की संभावना रहेगी। पहली पारी में 190 रन के आसपास का स्कोर एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य हो सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।
GT vs PBKS DREAM 11 TEAM: मौसम का हाल
मौसम रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद में मैच के दिन तापमान लगभग 36°C रहने की संभावना है। अच्छी खबर यह है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे दर्शकों को पूरा मुकाबला देखने का मौका मिलेगा। हालांकि, मैच में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को गर्मी का ध्यान रखते हुए अपनी फिटनेस बनाए रखनी होगी।
GT vs PBKS DREAM 11 TEAM: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस (GT):- शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और साई किशोर। इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर
पंजाब किंग्स (PBKS):- प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जैनसेन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट प्लेयर: सूर्यांश शेडगे
GT vs PBKS DREAM 11 TEAM: कौन से खिलाड़ी आपको दिला सकते हैं ज्यादा फैंटेसी पॉइंट्स?
शुभमन गिल (Shubman Gill) – गुजरात टाइटंस के कप्तान और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ओपनर।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) – पंजाब किंग्स के कप्तान, जो मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे।
मार्को जैनसेन (Marco Jansen) – ऑलराउंडर के रूप में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
राशिद खान (Rashid Khan) – जीटी के स्टार स्पिनर, जो विकेट लेने में माहिर हैं।
साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) – पिछले सीजन में शानदार बल्लेबाजी कर चुके हैं, इस बार भी उम्मीदें रहेंगी।
GT vs PBKS DREAM 11 TEAM: ये रही बेस्ट फैंटेसी टीम पिक्स
विकेटकीपर:- जोस बटलर (GT), प्रभसिमरन सिंह (PBKS)
बल्लेबाज:- शुभमन गिल (GT) (कप्तान),श्रेयस अय्यर (PBKS), प्रियंश आर्य (PBKS) (उपकप्तान)
ऑलराउंडर:- ग्लेन मैक्सवेल (PBKS) ,मार्कस स्टोइनिस (PBKS),मार्को जैनसेन (PBKS)
गेंदबाज:- राशिद खान (GT) ,अर्शदीप सिंह (PBKS), मोहम्मद सिराज (GT)
READ MORE HERE :
क्या आईपीएल 2025 से बाहर हुए ईशान किशन? चोट ने युवा क्रिकेटर के सपनों पर फ़ेरा पानी!
चेन्नई के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा की उन्हीं की टीम ने की बेइज्जती, पब्लिक कर रही MI से सवाल?
12 ओवर में स्कोर था 101, फिर आशुतोष-विपराज ने पलट दी पूरी बाजी; दिल्ली की 1 विकेट से रोमांचक जीत