GT vs PBKS Match Win Prediction and Full Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का पाँचवां मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, जहाँ गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) आमने-सामने होंगे। यह मैच 25 मार्च 2025, मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। GT की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं, जबकि PBKS का नेतृत्व श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कर रहे हैं।

GT vs PBKS Match: हेड टू हेड, कौन किस पर भारी?

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें GT ने 3 मैच जीते, जबकि PBKS ने 2 बार जीत हासिल की। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच अब तक 1 मुकाबला हुआ, जिसमें पंजाब किंग्स ने बाज़ी मारी थी। हालांकि, इस बार GT के पास घरेलू मैदान का फायदा होगा और वे इस रिकॉर्ड को सुधारना चाहेंगे।

GT vs PBKS Match: पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहाँ की सतह सख्त और सूखी होती है, जिससे गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है। औसत पहली पारी का स्कोर 200 के करीब होता है, जो इस पिच के हाई-स्कोरिंग नेचर को दर्शाता है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को हल्की स्विंग मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस मैदान पर अक्सर दूसरी पारी में पिच धीमी पड़ जाती है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

GT vs PBKS Match: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस (GT):- शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और साई किशोर। इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर

पंजाब किंग्स (PBKS):- प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जैनसेन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट प्लेयर: प्रियांश आर्य

GT vs PBKS Match: मुख्य खिलाड़ी जिन पर रहेंगी नजरें

शुभमन गिल (Shubman Gill):- गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। अहमदाबाद में उनका रिकॉर्ड जबरदस्त है, जहाँ उन्होंने 1,079 रन 72 के औसत और 161 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस मैदान पर उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। ऐसे में GT की जीत के लिए उनका चलना बेहद जरूरी होगा।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer):- पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करके आ रहे हैं। उन्होंने पिछले IPL सीजन में 351 रन 39 की औसत और 146 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे। इस बार PBKS की नंबर 3 पोजीशन पर उनका प्रदर्शन टीम के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan):- साई सुदर्शन घरेलू क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उनका खेल बेहद स्थिर और संतुलित है, जिससे वे लगातार रन बनाने में सक्षम हैं। पिछले IPL में उन्होंने 527 रन 48 की औसत और 141 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे। GT के लिए वह एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

GT vs PBKS Match: मैच प्रेडिक्शन

गौरतलब है कि यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों टीमें संतुलित नजर आ रही हैं। हालांकि, जो भी टीम पहले गेंदबाजी करेगी, उसे थोड़ा फायदा मिलेगा क्योंकि दूसरी पारी में पिच धीमी हो सकती है। पंजाब किंग्स के पास बेहतर ऑलराउंडर्स और अनुभवी स्पिनर्स का अच्छा संयोजन है, जिससे वे गुजरात टाइटंस पर भारी पड़ सकते हैं। इस मुकाबले में PBKS जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

READ MORE HERE :

क्या आईपीएल 2025 से बाहर हुए ईशान किशन? चोट ने युवा क्रिकेटर के सपनों पर फ़ेरा पानी!

चेन्नई के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा की उन्हीं की टीम ने की बेइज्जती, पब्लिक कर रही MI से सवाल?

'काली टैक्सी...' हरभजन सिंह ने महान गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर दिया नस्लवादी बयान, अब विवादों में फंसा स्पिनर

12 ओवर में स्कोर था 101, फिर आशुतोष-विपराज ने पलट दी पूरी बाजी; दिल्ली की 1 विकेट से रोमांचक जीत

'चल भाग यहाँ से...' मुंबई को हराने के बाद एमएस धोनी ने दीपक चाहर की 'स्लेजिंग' का कुछ इस तरह लिया बदला, देखें पूरा वीडियो

'मैं यदि व्हीलचेयर पर बैठ जाऊं, तब भी CSK कहेगी तुम खेलो...' धोनी ने सीएसके को लेकर ये कैसा 'बेतुका' बयान दे दिया!