आईपीएल 2025 का 23 वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाएं।
इसके जवाब में धीमी शुरुआत करने वाली राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) की टीम इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और 19.02 ओवर में 159 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद गुजरात टाइटंस ने 58 रन के बड़े अंतर से इस मुकाबले को जीत लिया और मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है।
GT vs RR: ये खिलाड़ी बना प्लेयर ऑफ़ द मैच

गुजरात टाइटल्स और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच हुए इस रोचक मुकाबले में देखा जाए तो गुजरात टाइटंस के ओपनिंग बल्लेबाज साई सुदर्शन प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे जिन्होंने अपनी तूफानी पारी से इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस के पक्ष में कर दिया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की तरफ से साई सुदर्शन ने टीम के लिए ओपनिंग करते हुए मजबुती दिलाने का काम किया जिन्होंने 82 रन की एक मजबूत पारी खेली और उन्होंने 154 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ रन बनाएं।
अपनी पारी के दौरान साई सुदर्शन ने आठ चौके और तीन छक्के लगाए जिन्होंने कुल 53 गेंद में 82 रन बनाया। हालांकि इसके बाद मिडिल ऑर्डर में खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन टीम की गेंदबाजी काफी ज्यादा मजबूत रही जहां प्रसिद्ध कृष्णा ने अकेले तीन विकेट लिया। वही राशिद खान और साई किशोर दो-दो विकेट निकालने में सफल हुए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और आवेश खान को एक-एक सफलता मिली।
ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच हुए इस रोचक मुकाबले के बाद देखा जाए तो प्वाइंट्स टेबल की तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है। इस मुकाबले को जीतने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम आठ अंकों के साथ टेबल टॉपर बन गई है जिसने 5 में से चार मैच जीते और एक मैच में हार का सामना किया। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स 5 में से दो मैच जीत कर चार अंक के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गई है।
इस वक्त देखा जाए तो गुजरात टाइटंस का नेट रन रेट पॉजिटिव है जो टीम के लिए अच्छी बात है। अगर यहां से यह टीम कोई भी मुकाबला नहीं हारती है तो फिर इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना पूरी तरह तय है। वही देखा जाए तो यह मुकाबला हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए स्थिति और भी ज्यादा मुश्किल हो गई है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।