Table of Contents
GT vs RR: आईपीएल 2025 का आज 23 वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान गुजरात ने राजस्थान को धूल चटाते हुए 58 रनों से जीत हासिल की। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 217 रन बनाए थे और राजस्थान को 218 रनों का लक्ष्य दिया था। इसका पीछा करते हुए सैमसन एंड कंपनी 159 रनों पर सिमट गई और मुकाबले में 58 रनों से हार झेलनी पड़ी।
गुजरात ने इस मैच को जीत कर दिल्ली कैपिटल्स को पछाड़ते हुए पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। अब तक गुजरात ने 5 मैच खेलें है जिसमे से 4 मैचों में जीत हासिल हुई और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में टीम की 58 रनों की जीत को देखते हुए गुजरात के कप्तान शुभमन गिल(Shubman Gill) काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने इसका पूरा श्रेय टीम को दिया।
GT vs RR: गुजरात की जीत के बाद क्या बोले शुभमन गिल
गुजरात के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कप्तान गिल काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने इस जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया लेकिन जीटी के कप्तान ने साई सुदर्शन और जोस बटलर की खूब तारीफ की। गिल का कहना है कि इन दोनों ने गेंदबाजों के कार्य को आसान कर दिया और यही कारण रहा कि टीम 200 के स्कोर को पार सकी।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए गिल ने कहा, "यहां पर पहले 3-4 ओवरों में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। हालांकि, हमने बोर्ड पर अच्छे रन लगाए थे। जिस तरह से बटलर और सुदर्शन ने बल्लेबाजी की वो शानदार था। हम किसी भी दिन 220 के स्कोर को खड़ा कर सकते हैं। बैटिंग के बाद हमारे गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी निभाया।"

राशिद खान की तारीफ में गिल ने पढ़े कसीदे
गिल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "अगर आपको इस मैच के लिए मैन ऑफ द मैच चुनने में कठिनाई हो रही है, तो ये हमारे लिए अच्छा सिर दर्द है। टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया और अगर आपकी टीम में राशिद खान जैसे गेंदबाज हैं, तो आपका काम और भी आसान हो जाता है।"
GT vs RR: साई सुदर्शन की बेहतरीन बल्लेबाजी
गुजरात के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इस सीजन कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले में भी अपना कमाल दिखाया और विपक्षी टीम उनके सामने कुछ नहीं कर सकी। युवा बल्लेबाज ने पारी की शुरुआत करते हुए 53 गेंदों पर 82 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 3 छक्के निकले। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच (GT vs RR) चुना गया।
Read More :
Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।