Table of Contents
गुजरात टाइटन्स(GT) के खेमे से आ रही एक खबर के मुताबिक IPL 2025 में चोटिल ग्लेन फिलिप्स की जगह श्रीलंका के पूर्व कप्तान दासुन शनाका को टीम में शामिल कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका के पूर्व कप्तान शनाका 2022 आईपीएल चैंपियन GT से जुड़ने के लिए जल्द ही भारत में कदम रखने वाले हैं।
GT ने किये ग्लेन फिलिप्स की वापसी के रास्ते बंद

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के लिए एक भी मैच नहीं खेलने वाले फिलिप्स कमर में चोट के कारण 12 अप्रैल को वापस अपने वतन लौट गए थे और उनकी वापसी के अब कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग करते समय उन्हें चोट लग गई थी। गुजरात टाइटन्स के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच के दौरान लगी कमर की चोट के बाद न्यूजीलैंड लौट गए थे। गुजरात टाइटन्स(GT) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "गुजरात टाइटन्स फिलिप्स के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही हैं।"
इंटरनेशनल लीग टी20 विनिंग टीम का अहम हिस्सा थे शनाका

शनाका दुबई कैपिटल्स की टीम का भी हिस्सा थे,जिसने इंटरनेशनल लीग टी20 जीता था। इसके बाद, श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने नेशनल सुपर लीग 4-दिवसीय टूर्नामेंट के एक मैच में दांबुला और मेजर लीग टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में सिंहली स्पोर्ट्स क्लब की कप्तानी भी की थी।
शनाका थे 2023 IPL उपविजेता खेमे का हिस्सा

शनाका ने 2023 में गुजरात टाइटन्स(GT) के लिए तीन मैच खेले, जिसमें उन्होंने 26 रन बनाए। हालांकि, उन्हें अपने तीनों मैचों में से किसी में भी गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2023 में उपविजेता स्थान हासिल किया।
GT के अभियान की शुरुआत थोडी धीमी जरूर थी, लेकिन गुजरात ने बढ़त हासिल कर ली है। छह मैचों में से चार जीत के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद GT की टीम अब अन्य टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने के सपनों पर पानी फेरने का काम भी कर सकती है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम के आठ अंक हैं और वह तालिका में शीर्ष पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (तीसरे), पंजाब किंग्स (चौथे) और लखनऊ सुपर जायंट्स (पांचवें) के बराबर खड़ी है।
2022 एशिया कप विजेता टीम का हिस्सा

शनाका ने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और मध्यम गती की गेंदबाज़ी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खास पहचान बनाई है। उन्होंने वनडे में 75 से अधिक मैच खेलकर 1,600 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 102* है और साथ ही उन्होंने 25 से ज्यादा विकेट भी लिए हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 90 से ज्यादा मैचों में 1,400 से अधिक रन बनाए हैं और 20 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन सीमित रहा है, जहाँ उन्होंने 6 मैचों में लगभग 140 रन बनाए हैं। शनाका ने 2022 एशिया कप में श्रीलंका को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और वह अपनी आक्रामक शैली और टीम को संकट से निकालने की कला के लिए जाने जाते हैं।
READ MORE
Kane Williamson ने बताया अपने "FAB 5" खिलाड़ियों का नाम, लिस्ट में 2 युवा भारतीय खिलाड़ी शामिल
टीम इंडिया से छुट्टी होते ही अभिषेक नायर की लगने वाली है लॉटरी, इस आईपीएल टीम के बन सकते हैं कोच
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।