KKR vs GT: गुजरात ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया, लगाई जीत की हैट्रिक

आईपीएल 2023 का 39वां मुकाबला शनिवर को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। ईडन गार्डन, कोलकाता में खेले गए इस मैच में KKR ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए।

KKR vs GT

KKR vs GT: Image Credit IPL/BCCI

New Update

KKR vs GT, Nitish Rana, Hardik Pandya: आईपीएल 2023 का 39वां मुकाबला शनिवर को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस (Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans) के बीच खेला गया। ईडन गार्डन, कोलकाता में खेले गए इस मैच में KKR ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज़ 39 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली। जवाब में गुजरात की टीम ने 17.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 180 रन बना दिए और 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया। हार्दिक पांड्या एंड कंपनी की यह लगातार तीसरी जीत है। 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाने वाले जोशुआ लिटिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

 

गुरबाज ने लगाई फिफ्टी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। तीसरे ओवर में एन जगदीसन एलबीडल्यू आउट हुए। उन्होंने 15 गेंदों पर 19 रन बनाए। 5वें ओवर में शार्दुल ठाकुर खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे। 11वें ओवर में वेंकटेश अय्यर एलबीडल्यू आउट हुए। उन्होंने 14 गेंदों पर 11 रन बनाए। इसी ओवर में कप्तान नीतिश राणा कैच आउट हुए। उन्होंने 3 गेंदों पर 4 रन बनाए। 135 के स्कोर पर नूर अहमद ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ को राशिद खान के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 39 गेंदों पर 81 रन बनाए। उनके अलावा रिंकू सिंह ने 20 गेंदों पर 19 रन और आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों पर 34 रन बनाए।

शंकर का तूफानी अर्धशतक

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को तेज शुरुआत मिली। 5वें ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज साहा कैच आउट हुए। उन्होंने 10 गेंदों पर 10 रन बनाए। इसके बाद हार्दिक पांड्या  और गिल ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। 11वें ओवर में कप्तान पांड्या पवेलियन लौटे। उन्होंने 20 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। अगले ही ओवर में गिल भी अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया और 48 रन बनाए। विजय शंकर 24 गेंदों पर 51 रन और डेविड मिलर 18 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स: एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (wk), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल

ये भी पढ़ें: फिर बोला Pujara का बल्ला... काउंटी क्रिकेट में जड़ा दूसरा शतक, WTC Final से पहले भारत के लिए अच्छे संकेत

ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS Head to Head: 11 साल से चेपॉक में नहीं जीता पंजाब, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

#hardik pandya #Nitish Rana #KKR Vs GT #Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe