GT vs MI: Shubman Gill के तूफान के बाद Mohit Sharma का पंजा, गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल में

इस मैच में MI ने टॉस जीतने के बाद GT को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गुजरात ने Shubman Gill के शतक की बदौलत 20 ओवरों में 3 विकेट पर 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

author-image
By Puneet Sharma
image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

New Update

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के बीच मुक़ाबला हुआ। GT vs MI मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में MI ने टॉस जीतने के बाद GT को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गुजरात ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के शतक की बदौलत 20 ओवरों में 3 विकेट पर 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत खराब रही। उसके बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। अंत में मोहित शर्मा (Mohit Sharma) की शानदार गेंदबाजी से गुजरात ने मैच जीतकर लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। जबकि मुंबई का छठा खिताब का सपना टूट गया।  

ये भी पढ़ें: WTC Final में कौन होगा भारत का विकेटकीपर, कार्तिक बोले- ईशान से ज्यादा उम्मीद ना करें

शुभमन का एक और आतिशी शतक 

image credit ipl/ bcci

इस मैच में GT के इन फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा। शुरुआत में थोड़ा संभाल कर खेलने के बाद, उन्होंने मुंबई के सभी गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली। अपनी इस यादगार पारी में उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए। उनके सामने MI के सभी गेंदबाज असहाय नजर आए।

यहां तक कि अब तक पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करने वाले पीयूष चावला और आकाश मधवाल भी आज बेअसर रहे। शुभमन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना एक और शतक पूरा किया। ये उनका तीसरा आईपीएल शतक है। उनके तीनों शतक इसी सीजन में आए हैं। पिछले चार मैचों के दौरान ही गिल ने ये तीनों शतक जड़े हैं।

इसके अलावा वो प्ले ऑफ में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल के एक सीजन में 3 शतक लगाने वाले वो तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने शुरुआत में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया। गिल ने 60 गेंदों पर 129 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 7 चौके और 10 छक्के जड़े।  

ये भी पढ़ें: 'वह एक अलग लीग का खिलाड़ी हैं', टर्बनेटर ने बांधे Rashid Khan की तारीफों के पुल

गुजरात का बड़ा स्कोर 

image credit ipl/ bcci

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 3 विकेट पर 233 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया और पहले गेंदबाजी करने के मुंबई के फैसले को गलत साबित किया। ऋद्धिमान साहा अर्धशतकीय साझेदारी करने के बाद आउट हुए। उन्हें पीयूष चावला ने 18 रन पर चलता किया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने गिल का अच्छा साथ निभाया। दोनों ने मिलकर बड़ी शतकीय साझेदारी की, जो गिल के मधवाल की गेंद पर आउट होने से टूटी। साई सुदर्शन रिटायर्ड आउट हुए। अंत में कप्तान पांडया और राशिद खान ने नाबाद रहे। इस मैच में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज महंगे साबित हुए। 

ये भी पढ़ें: Team India को WTC Final जीतने पर मिलेंगे पाकिस्तान से 16 गुना ज्यादा पैसे, हारी तो 8 गुनी रकम मिलनी तय

मुंबई की खराब शुरुआत 

image credit ipl/ bcci

बड़े लक्ष्य के जवाब में मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मुंबई को  ईशान किशन के इंजर्ड होने के कारण रोहित शर्मा के साथ नेहल वढेरा को ओपनिंग पर उतारना पड़ा। लेकिन ये जोड़ी चल नहीं सकी, नेहल पहले ही ओवर में चलते बने। उन्हें शमी ने चलता किया।

इसके बाद शमी ने जल्द ही कप्तान रोहित शर्मा को भी चलता कर दिया, मुंबई का स्कोर 2 विकेट पर 21 रन हो गया। इसके बाद तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ साझेदारी की। जो तिलक वर्मा के आउट होने से टूटी। तिलक वर्मा को 43 रन पर राशिद ने आउट किया। 

ये भी पढ़ें: Ravindra Jadeja का CEO Kasi के साथ वीडियो आया सामने, CSK में भविष्य पर फिर उठे सवाल

सूर्या की फिफ्टी बेकार, MI मैच हारकर हुई बाहर 

image credit ipl/ bcci

फिर सूर्यकुमार और कैमरून ग्रीन ने साझेदारी की और मुंबई को मैच में वापस लाने का प्रयास किया। लेकिन इनके आउट होने के बाद मुंबई के बल्लेबाज बड़े स्कोर के दबाव में आउट होते चले गए। सूर्या ने आउट होने से पहले 38 गेंदों पर 61 रनों की अच्छी पारी खेली। जबकि ग्रीन ने डग आउट लौटने से पहले 30 रनों का योगदान दिया। 

image credit ipl/ bcci

अंत में मोहित शर्मा ने 5 विकेट लेकर गुजरात टाइटन्स को लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह दिला दी। उनके अलावा राशिद खान और मोहम्मद शमी ने भी 2-2 विकेट लिए। मुंबई को 171 रनों पर ऑल आउट कर GT ने ये मैच 62 रनों से अपने नाम किया। इस जीत के बाद उसने CSK के खिलाफ 28 मई को होने वाले फाइनल में प्रवेश कर लिया है।  

#gt #mi #mumbai indians #shubman gill #IPL 2023 #Mohit Sharma #Gujarat Titans #GT vs MI
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe