PBKS vs GT, Hardik Pandya, Shikhar Dhawan: मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Punjab Cricket Association Stadium, Mohali) में बुधवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (Punjab Kings vs Gujarat Titans) के बीच आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला खेला गया। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बैटिंग करते हुए PBKS ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 154 रन बनाए 6 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया।
साहा ने बनाए 30 रन
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के बीच पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई। 5वें ओवर की चौथी गेंद पर GT का पहला विकेट गिरा। साहा ने 19 गेंदों पर 30 रन बनाए। रबाडा ने उन्हें मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच आउट कराया। इसके साथ ही तेज गेंदबाज ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। रबाडा (Kagiso Rabada) आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने 64 पारियों में यह कारनामा किया।
सबसे तेज 100 आईपीएल विकेट (गेंदों द्वारा)
1438 गेंद - कागिसो रबाडा
1622 गेंद - लसिथ मलिंगा
1619 गेंद - ड्वेन ब्रावो
1647 गेंद - हर्षल पटेल
सबसे तेज 100 आईपीएल विकेट
कागिसो रबाडा: 64 मैच
लसिथ मलिंगा: 70 मैच
भुवनेश्वर कुमार: 81 मैच
हर्षल पटेल: 81 मैच
राशिद खान: 83 मैच
अमित मिश्रा: 83 मैच
आशीष नेहरा: 83 मैच
युजवेंद्र चहल: 84 मैच
सुदर्शन ने बनाए 20 रन
12वें ओवर की दूसरी गेंद पर गुजरात का दूसरा विकेट गिरा। साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने 20 गेंदों पर 19 रन बनाए। अर्शदीप सिंह ने उनका विकेट चटकाया। 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर गुजरात को तीसरा झटका लगा। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 11 गेंदों पर 8 रन बनाए। हरप्रीत बरार की गेंद पर सैम करन ने हार्दिक का कैच लपका। 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर गुजरात का चौथा विकेट गिरा। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 49 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली। सैम करन ने उन्हें बोल्ड किया। डेविड मिलर 18 गेंदों पर 17 रन और राहुल तेवतिया 2 गेंदों पर 5 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार और सैम करन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: CSK vs RR: सैमसन के बाद R Ashwin पर गिरी गाज, ठोका गया तगड़ा जुर्माना
ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: ईडन गार्डन्स में कोलकाता से भिड़ेगी हैदराबाद, जानें प्लेइंग 11 समेत अन्य जानकारी