GT vs RR, Shubman Gill, David Miller: आईपीएल 2023 में रविवार को दो मुकाबले खेले जा रहे हैं। पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 5 विकेट से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans vs Rajasthan Royals) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 177 रन बनाए। RR को जीत की हैट्रिक लगाने के लिए 178 रनों की दरकार है।
नहीं चला साहा का बल्ला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात को पहले ही ओवर में एक झटका लगा। तीसरी गेंद पर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बोल्ट ने उनका शानदार कैच लपका। तीन फील्डर इस कैच को लेने के लिए भागे लेकिन अंत में बोल्ट ने इसे पूरा किया। 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर GT का दूसरा विकेट गिरा। साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) 20 के स्कोर पर रन आउट हुए। इसके बाद गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या के बीच तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई।
फिफ्टी से चूके गिल
11वें ओवर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आउट हुए। उन्होंने 19 गेंदों पर 28 रन बनाए। चहल ने उन्हें यशस्वी के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद शुभमन गिल भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके। उन्होंने 34 गेंद पर 45 रन बनाए। संदीप शर्मा ने 16वें ओवर में उन्हें आउट किया। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर अभिनव मनोहर आउट हुए। उन्होंने 13 गेंदों पर 27 रन बनाए। इस दौरान मनोहर ने 3 छक्के लगाए।
मिलर की अच्छी पारी
आखिरी ओवर में डेविड मिलर आउट हुए। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे मिलर ने 30 गेंदों पर 46 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। संदीप शर्मा के इसी ओवर में राशिद खान रन आउट हुए। उन्होंने 1 गेंद पर 1 रन बनाया। राहुल तेवतिया 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से संदीप शर्मा ने 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा बोल्ट, जैम्पा और चहल को 1-1 सफलता मिली।
ये भी पढ़ें: BCCI ने घरेलू टूर्नामेंट की प्राइस मनी में वृद्धि की, अब रणजी ट्रॉफी विजेता को मिलेंगे 5 करोड़
ये भी पढ़ें: 15 साल बाद बदला KKR का इतिहास, Venkatesh Iyer ने 49 गेंदों पर जड़ा तूफानी शतक