RCB vs GT Playing XI Prediction: IPL 2025 का चौदहवां मैच 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरु टीम अभी तक अपने दोनों मैच जीतकर शानदार लय में चल रही है, दूसरी ओर गुजरात ने 2 मैचों में एक जीत दर्ज की है। गुजरात-बेंगलुरु का यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
केवल गुजरात टाइटंस की बात करें तो उसके पास काफी मजबूत टीम है, ओपनिंग जोड़ी से लेकर मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी लाइन-अप भी अच्छी लय में दिख रहा है। पिछले मैच में टीम ने एकजुट प्रदर्शन कर मुंबई इंडियंस को 36 रनों से रौंद डाला था। यहां आइए जानते हैं RCB के खिलाफ मैच में RCB किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है।
RCB vs GT: बढ़िया लय में है टॉप ऑर्डर
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन बहुत शानदार फॉर्म में हैं। सुदर्शन 2 मैचों में 68.50 के बढ़िया औसत से 137 रन बना चुके हैं और दोनों मैचों में फिफ्टी लगाई है। वहीं शुभमन गिल अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, लेकिन 33 और 38 रनों की पारियों की बदौलत बढ़िया फॉर्म में होने के संकेत दिए हैं।
गुजरात के टॉप ऑर्डर में जोस बटलर भी आते हैं, जो तीसरे क्रम पर बैटिंग का भार संभाल रहे हैं। बटलर 2 मैचों में 93 रन बना चुके हैं, जिनमें एक फिफ्टी भी शामिल है। कुल मिलाकर देखें तो गुजरात की टॉप ऑर्डर बैटिंग किसी भी गेंदबाजी लाइन-अप के छक्के छुड़ा सकती है।
RCB vs GT: मिडिल ऑर्डर है चिंता का विषय
गुजरात टाइटंस के लिए मिडिल ऑर्डर बैटिंग चिंता का विषय कही जा सकती है। शाहरुख खान दोनों मैचों में फेल रहे हैं। शेरफान रदरफोर्ड ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 46 रनों की तूफानी पारी जरूर खेली, लेकिन अगले मैच में फिसड्डी साबित हुए थे। वहीं राहुल तेवतिया की दोनों मैचों में किस्मत खराब रही कि दोनों बार वो रन आउट हो गए थे।
RCB vs GT: गेंदबाजी में है दम
गुजरात टाइटंस के लिए स्पिन गेंदबाज साई किशोर बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं, जो 2 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं। मुंबई के खिलाफ मैच में गुजरात के तेज गेंदबाजों ने खूब कहर बरपाया था।
प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा और कैगिसो रबाडा ने अपनी गति से कहर बरपाया और खूब सारे विकेट चटकाए थे। वहीं गुजरात के पास राशिद खान भी हैं, जो बैटिंग और गेंदबाजी में भी मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफान रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।