Gujarat Titans’ Potential Dropped Players: 3 Cricketers Who Might Miss Out on the Playing 11 Against Mumbai Indians : आईपीएल 2025 की शुरुआत गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए अच्छी नहीं रही है। पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में हार के बाद अब टीम का अगला मुकाबला 29 मार्च को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से होना है। इस हार के बाद टीम प्रबंधन कुछ बदलावों पर विचार कर सकता है।

Gujarat Titans’ Potential Dropped Players, 3 Cricketers Who Might Miss Out on the Playing 11 Against Mumbai Indians

Gujarat Titans Potential Dropped Players 3 Cricketers Who Might Miss Out On The Playing 11 Against Mumbai Indians
Gujarat Titans’ Potential Dropped Players: 3 Cricketers Who Might Miss Out on the Playing 11 Against Mumbai Indians

ऐसे में तीन खिलाड़ी - शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford), प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna), और अर्शद खान (Arshad Khan) - की प्लेइंग 11 (Gujarat Titans’ Potential Dropped Players) से छुट्टी हो सकती है। आइए जानते हैं इनके प्रदर्शन और संभावित बदलाव के बारे में।

शेरफेन रदरफोर्ड का बल्ले से कमजोर प्रदर्शन

शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) को गुजरात टाइटंस ने उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए चुना था, लेकिन पहले मैच में वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। मध्यक्रम में तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी के बावजूद उनका योगदान नाकाफी रहा।

रदरफोर्ड की जगह टीम ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) जैसे अनुभवी खिलाड़ी को मौका दे सकती है, जो बल्ले से आक्रामकता के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी का भी विकल्प दे सकते हैं। रदरफोर्ड का हालिया फॉर्म और दबाव में रन न बना पाना उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकता है।

प्रसिद्ध कृष्णा की महंगी गेंदबाजी

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) तेज गेंदबाज के तौर पर टीम के लिए अहम थे, लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने निराश किया। 3 ओवर में 41 रन देना और कोई विकेट न लेना उनके खराब प्रदर्शन को दर्शाता है। कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने उन पर भरोसा दिखाया, लेकिन वह रन रोकने और विकेट लेने में नाकाम रहे। उनकी जगह अनुभवी इशांत शर्मा (Ishant Sharma) या जेराल्ड कोएट्जी (Gerald Coetzee) को मौका मिल सकता है। प्रसिद्ध की मौजूदा फॉर्म उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्लेइंग 11 (Gujarat Titans’ Potential Dropped Players) से बाहर कर सकती है।

अरशद खान की प्रभावहीन गेंदबाजी

अरशद खान (Arshad Khan) को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था, लेकिन पहले मैच में उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही प्रभावहीन रही। न तो वह रनों पर अंकुश लगा सके और न ही बल्ले से कोई खास योगदान दे पाए।

उनकी जगह टीम वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) या आर साई किशोर (R Sai Kishore) जैसे खिलाड़ियों को आजमा सकती है, जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी उपयोगी साबित हो सकते हैं। अरशद का असंतुलित प्रदर्शन उन्हें अगले मैच से बाहर करने का कारण बन सकता है।

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के पास शेरफेन रदरफोर्ड, प्रसिद्ध कृष्णा, और अरशद खान को हटाकर नए संयोजन आजमाने का मौका है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह मैच उनके लिए अहम है, और टीम प्रबंधन को कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं।

अब यह कप्तान शुभमन गिल और कोचिंग स्टाफ पर निर्भर करता है कि वे किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरते हैं ताकि टीम जीत की पटरी पर लौट सके।

READ MORE HERE :

IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ये 3 युवा खिलाड़ी जल्द बना सकते हैं टीम इंडिया में जगह

3 कारण जिसकी वजह से आशुतोष शर्मा को जल्द मिल सकता है भारत के टी20 टीम में मौका

क्या श्रेयस अय्यर भारत के लिए सभी फॉर्मेटों में खेलने के लिए तैयार हैं?

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल की कमाई से डेढ़ गुणा ज्यादा कीमत पर खरीदे 2 फ्लैट, फैंस नहीं कर पा रहे विश्वास!

'सीएसके के लिए मैं इम्पैक्ट प्लेयर नहीं हूं...' क्यों धोनी आईपीएल के इस नियम से हैं असहमत? खुद बताई वजह

आरआर और केकेआर में कौन सी टीम जीतेगी पहला मैच? ये रही सबसे सटीक मैच प्रिडिक्शन