IPL 2023 के दूसरे क्वालिफायर मैच को जीतकर गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। उसने दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 62 रनों से हराकर ये मैच अपने नाम किया। गुजरात ने मुंबई का छठा खिताब जीतने का सपना तोड़ते हुए लगातार दूसरे साल फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
गुजरात टाइटन्स की जीत में उसके स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतक लगाकर और मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेकर अहम भूमिका अदा की। अब रविवार 28 मई को वो सीएसके के खिलाफ अपना दूसरा खिताब जीतने के लिए उतरेंगे।
ये भी पढ़ें: Ravindra Jadeja का CEO Kasi के साथ वीडियो आया सामने, CSK में भविष्य पर फिर उठे सवाल
चेन्नई और गुजरात के बीच होगा फाइनल मैच
टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुजरात टाइटन्स की टीम और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच 28 मई रविवार को खेला जाएगा। GT vs CSK मैच सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके ने रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में प्रवेश किया है।
गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल में केवल दूसरी बार ही उतरते हुए लगातार दूसरी बार ही फाइनल में प्रवेश किया है। दोनों टीमों की आपस की टक्कर की बात करें, तो दोनों टीमें अब तक कुल 4 बार आपस में टकराईं हैं। पहले 3 मैचों में बाजी गुजरात के हाथ लगी थी, तो वहीं पिछले मैच में चेन्नई ने पहली बार गुजरात को हराया था। जोकि इस टूर्नामेंट का पहला क्वालिफायर मैच था।
ये भी पढ़ें: 'वह एक अलग लीग का खिलाड़ी हैं', टर्बनेटर ने बांधे Rashid Khan की तारीफों के पुल
फाइनल में CSK का अब तक का रिकॉर्ड
इस बार 10वीं बार फाइनल में उतरने वाली सीएसके टूर्नामेंट की सबसे निरंतरता वाली टीम है। उसने अब तक 9 फाइनल खेले हैं। इनमें से उसने 4 बार खिताब हासिल किए हैं, तो 5 बार उसे रनर अप बनकर संतुष्ट होना पड़ा है। इस बार को 5वीं बार ये खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: WTC Final में कौन होगा भारत का विकेटकीपर, कार्तिक बोले- ईशान से ज्यादा उम्मीद ना करें
फाइनल में GT का रिकॉर्ड
इस प्रतियोगिता में पिछले साल शामिल हुई नई टीम गुजरात टाइटन्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले प्रयास में ही खिताब जीत लिया। इस साल भी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप स्टेज में अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया था। अब दूसरा क्वालिफायर जीतते हुए उसने लगातार दूसरी बार फाइनल में अपना स्थान बना लिया।