शुक्रवार, 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का आगाज होने वाला है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत-विजेता गुजरात टाइटंस और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, ओपनिंग मैच से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और टीम के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम के स्टार खिलाड़ी डेविड मिलर (David Miller) शुरुआती मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
ये भी पढ़ें- आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
कारण आया सामने
दरअसल, साउथ अफ्रीका की टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जो वर्ल्ड कप सुपर लीग का भी हिस्सा हैं। यह दोनों मैच 31 मार्च और 2 अप्रैल को खेले जाएंगे। डेविड मिलर इस सीरीज के लिए अफ्रीकी स्क्वॉड में शामिल है, जिसके चलते वह गुजरात टाइटंस के लिए शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे।
बता दें कि इस साल एकदिवसीय विश्व कप भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा। ऐसे में वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने के लिए अफ्रीकी टीम के लिए नीदरलैंड्स के खिलाफ ये दोनों मैच जीतना बहुत जरूरी है। फिलहाल अफ्रीकी टीम आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग की प्वॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर मौजूद है। टीम ने 19 में से केवल 7 मैच जीते हैं, जबकि 10 में हार का सामना करना पड़ा। दो मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया।
मिलर बोले- निराश हूं
मिलर ने आईपीएल 16 के शुरुआती मैच मिस करने पर निराशा व्यक्त की है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, अहमदाबाद में खेलना हमेशा एक बड़ी बात रही है और वह भी चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में। मैं इस मैच में ना खेल पाने से थोड़ा निराशा जरूर हूं, लेकिन इस वनडे सीरीज का महत्व देखते हुए मुझे इसमें हिस्सा लेने का फैसला लेना पड़ा। इससे मैं सिर्फ एक मुकाबला ही नहीं खेल पाऊंगा।
पिछले साल गुजरात को खिताब जीतने में मिलर ने बड़ा रोल प्ले किया था। 16 मैचों में स्टार खिलाड़ी ने 68.71 की शानदार औसत और 143 के स्ट्राइक रेट से कुल 481 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे।
अन्य टीमों पर भी पड़ेगा असर
साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड्स वनडे सीरीज का असर आईपीएल की अन्य टीमों पर भी पड़ेगा। डेविड मिलर के अलावा कई अफ्रीकी खिलाड़ी आईपीएल-16 के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं। इनमें सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम, ऑलराउंडर मार्को येन्सन, पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा, दिल्ली कैपिटल्स के पेसर एनरिक नॉर्खिया जैसे बड़े नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें- 5 खिलाड़ी जो आगामी सीजन के बाद ले सकते हैं आईपीएल से संन्यास